Advertisement

अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से डीपीओ ने की जवाब तलब

 जागरण संवाददाता,आरा:

भोजपुर। मंगलवार को जिले के कई विद्यालयों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान कई विद्यालय बंद मिले तो कई विद्यालयों में मिड डे मिल योजना बंद मिली।
वहीं कई विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने गायब पाए गए शिक्षकों से जवाब तलब किया है। डीपीओ ने बताया कि ख्वासपुर पंचायत के क.प्रा.वि. सरयम राय के टोला में मिड डे मिल योजना बंद पाया गया। वहीं प्रधान लिपिक भी अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय ख्वासपुर में छात्र-छात्राओं की उपस्थित पंजी में दिसंबर माह से अभी छात्र-छात्राओं का नाम अंकित नहीं है। जबकि शिक्षकों की कमी के कारण प्लस टू की पठन-पाठन भी बाधित है। क.प्रा.वि.सरयू राय के टोला में व नया प्रा.वि. सरयू के टोला में मिड डे मिल योजना बंद पाया गया। वही उ.म. वि. खनन टोला, प्रा.वि. हरि के टोला, उ.म.वि. जानकी बाजार ख्वासपुर, म.वि. ख्वासपुर, उ.वि. ख्वासपुर, प्रा.वि. ख्वासपुर के औचक निरीक्षण के दौरान अद्यतन अभिलेख नहीं दिखाए जाने के कारण दो दिनों के अंदर अद्यतन अखिलेख की मांग जांच करने के लिए की गई।

UPTET news