Advertisement

सूची तैयार कर राशि आवंटन की राह देख रहा विभाग

 गोपालगंज। वैसे तो शिक्षा विभाग सूची तैयार किए बैठा है, लेकिन अबतक राशि का आवंटन नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ नवीं कक्षा के पढ़ने वाले बच्चों को नहीं मिल सका है।
ऐसे में छात्र व छात्राओं की निगाह भी सरकार व स्कूल प्रबंधन की ओर है, कि कब उन्हें उनके खाते में योजना मद में राशि प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को पूर्व में दी जाने वाली दो-दो हजार की राशि में वर्ष 2013-14 में बढ़ाकर ढाई हजार रुपये की गई थी। समय के साथ योजना के तहत राशि दिए जाने की व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया। गत वित्तीय वर्ष से साइकिल सहित तमाम योजनाओं की राशि छात्र-छात्राओं के खाते में सीधे भेजने की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद से योजना मद में राशि खाते में सीधे उपलब्ध कराई जाती है। गत वित्तीय वर्ष में नवंबर माह में योजना मद में राशि उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन इस वर्ष में सात माह की लंबी अवधि बीतने के बाद भी राशि के आवंटन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को राशि उनके खाते में अबतक नहीं मिल सकी है। राशि के अभाव में छात्र-छात्राओं की साइकिल मिलने की आस वर्तमान समय में टूटती नजर आ रही है।
इनसेट
शिक्षा विभाग ने भेजी सूची
गोपालगंज : राशि के आवंटन के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयार की गई सूची को भी सरकार को उपलब्ध करा दिया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले के तमाम सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कुल 44,363 छात्र-छात्राएं हैं। इन्हें साइकिल योजना के तहत राशि उपलब्ध कराया जाना है।
इनसेट
छात्राओं की संख्या अधिक
गोपालगंज : नवीं कक्षा में पढ़नेच्वाले बच्चों में इस साल छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले अधिक है। जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवीं कक्षा में पढ़ रहे 21,272 छात्रों के मुकाबले 23,091 छात्राओं को साइकिल योजना की राशि प्राप्त होगी।
इनसेट
नवीं कक्षा में छात्रों की संख्या
वर्ग कुल संख्या
एससी/एसटी 4,393
अन्य 16,879
कुल 21,242
इनसेट
नवीं कक्षा में छात्राओं की संख्या
वर्ग कुल संख्या
एससी/एसटी 4,799
अन्य 18,292

कुल 23,091

UPTET news