Advertisement

मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा शिक्षक संघ

रोहतास। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। संघ के काराकाट प्रखंड इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि समान काम समान वेतन के पक्ष में हाईकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है।
जिस पर सोमवार को पटना में आयोजित संघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हाई कोर्ट के फैसले समान काम के बदले समान वेतन को लागू करने तथा राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएसपी को वापस लेने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत 24 दिसंबर को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। छह जनवरी को बिहार बंद के अंतर्गत पूर्णत: चक्का जाम करते हुए विभिन्न जिलों में मंत्री व विधायकों का घेराव किया जाएगा। एक फरवरी से सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी के खिलाफ कैबिएट भी दाखिल कर दिया है। संघ ने सड़क, सदन व न्यायालय सहित हर क्षेत्र में आंदोलन का निर्णय लिया हैद्य

UPTET news