Advertisement

कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, कृषि समन्वयकों का मानदेय दोगुना करने का फैसला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी.


कैबिनेट बैठक में विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक चिकित्सक की सेवानिवृत्ति उम्र 65 साल से बढ़ा कर 67 साल करने का फैसला लिया गया. एक महत्वपूर्ण फैसले में कृषि समन्वयकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 32 हजार किया गया.

मजदूर और नियमित मजदूरों के लिए सरकार ने नए वेतनमान की स्वीकृति दी. मजदूरों को पहले 4,440 रुपए से 7,440 रुपए मिलता था लेकिन अब नया ग्रेड 14800 रुपए मिलेगा.

बैठक में उर्जा विभाग की कई योजनाओं की स्वीकृति दी गई. नए ग्रीड के लिए 1409 रुपए की योजना की स्वीकृति और पटना में संचरण व्यवस्था के विस्तार के लिए 2353.12 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई.  बरौनी उर्वरक प्लांट के पुनवार्स के लिए 216 करोड़ के स्टांप की छूट की स्वीकृति दी गई. बिहार वद्युत शुल्क नियमावली 1849 में संशोधन की स्वीकृति प्रदान की गई.

नालंदा के राजगीर में पुलिस एकेडमी निर्माण के लिए 290 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहा था कि राजगीर स्थित पुलिस एकेडमी उनका ड्रीम प्रोजेक्‍ट है.

UPTET news