Advertisement

बढ़ सकती हैं सरकार की मुश्किलें, 1 फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे नियोजित शिक्षक

पटनाः बिहार के नियोजित शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने का फैसला कर लिया है। यह फैसला पटना के गांधी मैदान में 23 नियोजित शिक्षक संगठनों ने बैठक करते हुए लिया।


शिक्षकों ने इस बात का एलान किया है कि अगर 31 जनवरी तक उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया जाता तो वह 1 फरवरी से हड़ताल करेंगे। शिक्षकों ने यह स्पष्ट किया है कि वह इंटर, मैट्रिक दोनों की परीक्षाओं का भी बहिष्कार करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो सरकार की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ सकती हैं क्योंकि फरवरी के महीने में बिहार में परीक्षाएं होती हैं।

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद से नियोजित शिक्षक लगातार सरकार पर समान काम के लिए समान वेतन देने का दवाब बना रहे हैं। 

UPTET news