Advertisement

अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण का निर्देश

अरवल। अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीना ने मंगलवार को कलेर प्रखंड के मध्य विद्यालय उसरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत की गई थी कि असामाजिक तत्वों का विद्यालय परिसर में जमावड़ा लगा रहता है। वे लोग तास खेलते एवं गंदगी फैलाते हैं। एसडीओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि ऐसे तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय परिसर में स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें। इस दौरान उन्होंने कई कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए पठन-पाठन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचें एवं पठन-पाठन का कार्य संचालित करें।

UPTET news