Advertisement

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक

बगहा। नगर के सबुनी रोड स्थित परमार्थ संस्थान में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड ईकाई के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला कार्यकारणी व प्रखंड कार्यकारणी के संयुक्त इस संयुक्त बैठक विश्वनाथ पांडे की अध्यक्षता में की गई।
इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी आंदोलन शिक्षकों के हित का ख्याल रखते हुए किया जाएगा। इस दौरान संगठन की मजबूती व एकजुटता पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्वतमान प्रखंड अध्यक्ष पंकज पाठक के अनुपस्थित रहने के कारण सर्वसम्मति से रवि कुमार को कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। शेष कार्यकारणी को फिलहाल यथावत ही रखा गया है। इस मौके पर पहुंचे जिला महासचिव शेख निजामुद्दीन ने कहा कि तीन माह के उपरांत रामनगर प्रखंड ईकाई का चुनाव कराया जाएगा। इस बैठक का संचालन दिनेश मुखिया ने किया। इस दौरान जिला के डा. राजेश सक्सेना, राजीव रंजन प्रभाकर, विनोद राय, जितेन्द्र राम, अभय ¨सह, अनिल ¨सह के अलावा प्रखंड संघ के रत्नेश पांडे, संजय दुबे, रमेश यादव, अनिल साह, मो. करमुल्लाह, समशीर आलम, सुबोध यादव, विजय पाल, सुधीर कुमार समेत दर्जनों संघ के सदस्य उपस्थित रहें। बता दें कि यह बैठक शनिवार को संध्या समय आयोजित की गई थी।

UPTET news