Advertisement

सम्मानजनक समझौता तक डटे रहेंगे हड़ताल पर

वैशाली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मूल्यांकन कार्य में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद शनिवार को शिक्षक हड़ताल पर डटे रहे।
जीए इंटर स्कूल, मुल्कजादा ¨सह उच्चतर-माध्यमिक स्कूल एवं टाउन ग‌र्ल्स हाईस्कूल परिसर में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए आंदोलनकारी शिक्षक शनिवार को भी धरने पर डटे रहे। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश झा एवं सचिव अमीर प्रसाद ने मूल्यांकन कार्य बहिष्कार कर मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे अपने शिक्षक साथियों को आंदोलन के दौरान एकजुटता बनाए रखने की अपील की। शिक्षक नेताओं ने कहा कि हमारे संगठन से संबद्ध शिक्षक राज्य सरकार की किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। कहा कि राज्य सरकार पहले बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पटना स्थित प्रदेश नेतृत्व से हमारी सेवाशर्तों एवं वेतनमान के संबंध में कोई सम्मानजनक समझौता करे। इसके बाद ही संघ से संबद्ध शिक्षक मैट्रिक परीक्षा उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में सहयोग करेंगे

UPTET news