Advertisement

मुजफ्फरपुर : शिक्षक को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना अंतर्गत सनथी गांव में एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के घर के पीछे से गत 10 अप्रैल को शराब की बोतल बरामद होने के मामले में बिना प्राथमिकी दर्ज किए उक्त शिक्षक को गिरफ्तार करने की कोशिश करने पर ग्रामीणों ने 4 पुलिसकर्मियों की बुरी तरह पिटाई कर दी.


बोचहा थाना अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पुलिस टीम में शामिल एक सहायक अवर निरीक्षक की पिस्तौल भी छीन ली थी, जिसे बाद में लौटा दिया गया.

UPTET news