Advertisement

वित्तरहित शिक्षक जाफर आज करेंगे आत्मदाह

भागलपुर। दो बेटी कुंवारी है दोनों का हाथ पीला करना है। दो बेटा है जो व्यापार करने के लिए पूंजी की मांग अपने प्रोफेसर पिता से कर रहा है। पत्‍‌नी बीमार है इलाज के लिए रूपया नहीं है। ऐसे में आत्मदाह के अलावा क्या उपाय है। जीवन से हार गया हुं। शिक्षा दान करते करते हमारी तीन पीढ़ी तबाह हो गई है।
ये कहना है वित्तरहित शिक्षक प्रो. जाफर अली का। ये पंद्रह अप्रैल को आत्मदाह करने की धमकी दे रहे है। वित्तरहित शिक्षक पिछले 29 दिन से आंदोलनरत है। मांग पूरा ना होता देख प्रो.जाफर हताश है ।
ये कहते है सरकारी आश्वासनों से ऊब चुके है। हमें न्याय चाहिए। काम के बदले वेतन चाहिए। वार्ता के बीच निष्कर्ष कुछ नहीं निकल पा रहा है। हमारे शिक्षक समुदाय की भी हालत हमारी तरह है।

एसडी कॉलेज गोरापुर के उर्दू शिक्षक प्रो.जाफर कहते है बेटी बेटा और पत्‍‌नी की हालत देख जीवन से मोह भंग हो गया है। आत्मदाह के लिए कोई दबाव नहीं है बस जीवन से परेशान है। इसकी सूचना हमने एसडीओ कार्यालय में दे दिया है। जिला प्रशासन हमें रोकने का प्रयास करने से पहले दर्द को समझे। अगर हमारी मौत के बाद ही सरकार हमारी बात मानेगी तो यहीं सही। 

UPTET news