Advertisement

बिहार की बेटी की सुंदरता के सामने देश की 5 हजार बेटियों की सुंदरता पड़ी फीकी

पटना - बिहार की बेटी की सुंदरता के सामने देश की 5 हजार बेटियों की सुंदरता पड़ी फीकी।
बिहार के जहानाबाद के एक छोटे से गांव धनगांवा की रहने वाली पल्लवी शर्मा ने 'मिसेज साउथ एशिया 2017' में देश भर की 5000 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में सफल हुई हैं।
इस कॉन्टेस्ट की फाइनल राउंड 22 अप्रैल से शुरू होगा और 25 अप्रैल को गुरुग्राम के पेंटबॉल क्लब में फाइनल होगा। 'बिहार न्यूज़ अपडेट' से बात करते हुए पल्लवी ने अपनी खुशी जाहिर की और बोली कि ये मेरे लाइफ का पहला कांटेस्ट है और मैं टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।

UPTET news