Advertisement

19 अप्रैल से होने वाले हड़ताल से tsunss गोपगुट का कोई सरोकार नही : राजू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष Tsunss बिहार

आज दिनांक 14 अप्रैल को प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाई गई। जिसमें tsunss की ओर से प्रदेश कोषाध्यक्ष मितेन्दु जी शामिल हुए।उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में सभी प्रमुख शिक्षक संगठनों
(बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जो कि आज की बैठक में शामिल नही थे) की मौजूदगी में आगामी 16 अप्रैल को आंदोलनात्मक रणनीति पर निर्णय लेने की सहमति बनी।जबकि पप्पू जी द्वारा आज की बैठक में मौजूद संगठनों के हवाले से आगामी 19 अप्रैल से संयुक्त हड़ताल का प्रेस रिलीज अपने हस्ताक्षर से जारी किया है। tsunss गोपगुट उनके द्वारा जारी प्रेस रिलीज का खंडन करती है।उनके एकल निर्णय से 19 अप्रैल से होने वाले हड़ताल से tsunss गोपगुट का कोई सरोकार नही है।
आपका
राजू सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष
Tsunss बिहार

UPTET news