Advertisement

24वें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

मधेपुरा। वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा 24 वें दिन भी मूल्यांकन बहिष्कार जारी है। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि मोर्चा के संयोजक प्रो. धुवेन्द्र कुमार के आह्ववान पर पर संपूर्ण बिहार में मूल्यांकन कार्य पूर्णत: बंद है।
लेकिन सरकार के नौकरशाह द्वारा अफवाह फैलाकर शिक्षकों को धमकाने का संदेश दिया जा रहा है। जब तक हम शिक्षा कर्मी को समान कार्य के लिए समान वेतनमान सरकार लागू नहीं करती तब तक अनवरत धरना प्रदशर्न के माध्यम से आंदोलन जारी रहेगा। वहीं शिक्षा कर्मियों ने बीते दिन डीएम एवं विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा रास बिहारी उच्च विद्यालय में मैट्रिक मूल्यांकन केन्द्र पर शिक्षकों के साथ किए गए दु‌र्व्यवहार की ¨नदा की। धरना में प्रो. अभय कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. जय कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे।

UPTET news