विधान परिषद के सभापति के आवास पर TSUNSS( गोपगुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह और शिक्षक रौशन कुमार झा
विधान परिषद के सभापति माननीय श्री अवधेश नारायण सिंह से मिलकर आज नियोजित शिक्षकों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और उचित मांगो पर सरकार के चुप्पी के संबंध में जानकारी देने हेतु TSUNSS( गोपगुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह और शिक्षक रौशन कुमार झा पहुचे उनके आवास पर