Advertisement

सहरसा में समान काम के लिए समान वेतन के लिए शिक्षकों का प्रदर्शन

सहरसा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का मांग को लेकर शिक्षकों ने जिला परिषद से लेकर स्टेडियम तक प्रदर्शन किया।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन लागू करने की मांग की।

स्टेडियम में धरना दे रहे शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों को सातवें वेतन का लाभ देने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी समान काम के लिए समान वेतन देने का निर्देश दिया है। ऐसे में शिक्षकों को सातवें वेतन का लाभ देना चाहिए।

स्टेडियम में धरना को संबोधित करते जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा कि शिक्षक बिहार सरकार की दोहरी नीति की शिकार हो रही है। राणा राकेश सिंह के संचालन में चली सभा में गणेश जी पटेल, जवाहर कुमार, धरणीधर कुमार आदि मौजूद थे।

UPTET news