Advertisement

मनमाने तरीके से प्रोन्नति का होगा विरोध

खगड़िया। शिक्षक प्रोन्नति का मामला गहराते जा रहा है। स्नातकोत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ललित कुमार व सचिव गणेश मंडल ने शनिवार को शिक्षा स्थापना डीपीओ सुरेश साहू को पत्र लिखते हुए मनमाने तरीके से प्रोन्नति की प्रक्रिया को नियम विरुद्ध बताया है।
मांग की गई है कि सभी प्रकार के प्रोन्नति के लिए एक तिथि का निर्धारण की जाय। संघ के नेताओं ने कहा है कि ऐसा नहीं होता है, तो चरणबद्ध आंदोलन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नेताओं ने कहा कि डीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन, तालाबंदी के बाद आमरण अनशन किया जाएगा।

UPTET news