Advertisement

समस्तीपुर में मानव श्रृंखला के दौरान शिक्षक का निधन

समस्तीपुर : मानव श्रृंखला बनाकर जब बिहार पूरी दुनिया को नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दे रहा था तभी इस महाअभियान में भाग ले रहे समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड स्थित माधोडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक शिव कुमार गिरि बेहोश हो गए थे, जिनका कल देर रात निधन हो गया। वे करीब 30 वर्ष के थे।


सूत्रों ने बताया कि पिछले 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला के दौरान गिरि समस्तीपुर जिले के सातनपुर मे थे तभी अचानक बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें जिले के दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कल रात उनकी मृत्यु हो गई।

सूत्रों ने बताया कि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र राय, प्रधान सचिव कुमार गौरव, राज्य प्रतिनिधि राम बालक राय और हरिमोहन चौधरी ने स्व. गिरि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मृत शिक्षक के परिजन को दस लाख रुपए मुआवजा एवं उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

UPTET news