Advertisement

समान काम के बदले समान वेतन की करेंगे मांग

जमुई। शहर स्थित सरकारी बस डीपो प्रांगण में रविवार को टेट शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश संगठन मंत्री राहुल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं करने का निर्णय लिया।

शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग लिखा पट्टी माथे पर लगाकर मानव श्रृंखला में भाग लेंगे। बैठक में आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि जब तक टेट शिक्षकों को अन्य राज्यों की तरह सहायक शिक्षक का दर्जा सरकार नहीं देती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में शिक्षकों ने जनवरी के अंत तक खैरा, चकाई, बरहट प्रखंड में संघ का विस्तार करने का निर्णय लिया। इस बाबत चकाई के लिए टिंकू लाल, खैरा के लिए अरुण कुमार राम एवं बरहट प्रखंड के लिए नवीन कुमार को प्रभारी मनोनित किया गया। बैठक में संघ के सफल संचालन को ले राज्य स्तर पर एक संविधान सभा का गठन किया गया। बैठक में जिला सचिव सुबोध कुमार यादव, शंभू प्रसाद, सहदेव प्रसाद, आशीष कुमार, अनिल कुमार, किस्टो कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। 

UPTET news