Advertisement

7वें वेतनमान के लिए धरना 13 को

मोतिहारी | निज प्रतिनिधि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में सोमवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के वित्त विभाग के सचिव के द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन मान का लाभ नहींमिलने संबंधी दिया गया बयान सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि सरकार के संकल्प में स्पष्ट उल्लेख है कि समय-समय पर राज्यकर्मियों की भांति नियोजित शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता,चिकित्सा भत्ता, मकान,किराया व वेतन वृद्धि आदि सुविधाएं मिलेंगी। इस स्थिति में वित्त सचिव व शिक्षा मंत्री का बयान निंदनीय है। इसके खिलाफ 13 जनवरी को कलेक्ट्रेट के समझ एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला सचिव अबूल कमर ने नियोजित शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनाने का आह्वान किया। संचालन बाबूलाल बैठा ने की। मौके पर मदन कुमार देव, अजीत कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार, मृत्युंजय ठाकुर, आलोक रंजन, आशीष कुमार, रामजीवन भारती, मंटू सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक थे।

UPTET news