Advertisement

अनुबंध के बाद काम, प्रिंसिपल करेंगे भुगतान

भागलपुर: अनुबंध खत्म होने के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों से कार्य करवाना एक दर्जन जिलों के प्रिंसिपलों को महंगा पड़ेगा. प्रिंसिपलों को अपनी जेब से कंप्यूटर शिक्षकों के अतिरिक्त कार्यावधि का भुगतान करना होगा. वैसे प्रधानाध्यापक जो सेवानिवृत्त हो गये हैं, उनके पेंशन से भुगतान के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपलों से भुगतेय राशि वसूल कर जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्रबंध निदेशक बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को जमा करवाने का निर्देश दिया है.

राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आइसीटी योजना अंतर्गत कंप्यूटर शिक्षा का कार्यक्रम शुरू किया गया. राज्य सरकार ने इस योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यकारी एजेंसी बेल्ट्रान को चिह्नित किया .

बेल्ट्रान ने इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए एनआइआइटी व एडुकॉम्प एजेंसी को चिह्नित किया. तीन वर्ष के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षक उपलब्ध करवाया था. निर्दिष्ट अवधि में संबंधित विद्यालय के 1-2 शिक्षकों को कंप्यूटर में प्रशिक्षित कर संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ही कंप्यूटर प्रयोगशाला संचालित करना था.  कई विद्यालयों में अनुबंध की अवधि के उपरांत कंप्यूटर शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य लिया. 
 
उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार माध्यमिक कंप्यूटर शिक्षक एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने यह निर्देश संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है. विभिन्न जिलों से 118 याचिकाकर्ता के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन के समीक्षोपरांत पाया गया कि 50 याचिकाकर्ता अनुबंध के उपरांत कार्यरत थे. 
 
कंप्यूटर शिक्षक का नाम विद्यालय का नाम अतिरिक्त कार्यावधि 
पंकज कुमार मारवाड़ी पाठशाला 20 दिन 
चिरंजीवी कुमार आदर्श उच्च विद्यालय सन्हौला       एक माह चार दिन 
पवन कुमार पांडे उवि. स्नुचक मकंदपुर छह माह तीन दिन
सुनील कुमार बालिका उवि. सबौर सूचना अप्राप्त
कृष्णा कुमार सिंह शारदा पाठशाला कहलगांव सूचना अप्राप्त

सुनील मंडल उवि नूरपुर सूचना अप्राप्त

UPTET news