Advertisement

उर्दू-बांग्ला शिक्षक बहाली की मांग

पूर्णिया : इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को उर्दू-बांग्ला उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बैठक की। कहा गया कि जिन अभ्यार्थियों की बहाली अभी तक नहीं हुई है इसको लेकर 11 दिसंबर को पटना में एक बैठक का आयोजन किया गया है। तमाम ऐसे अभ्यर्थियों से पटना की बैठक में भाग लेने की अपील की गई।
अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोग तीन वर्षों से दर-दर भटक रहे हैं। जहां 27 हजार सीटों के विरुद्ध बहाली की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन 16882 अभ्यर्थी ही बहाली हेतु चयनित हुए हैं। सरकार की लापरवाही के कारण सभी की बहाली नहीं हो पाई है। अभी तक सीमांचल क्षेत्र के हजारों की संख्या में अभ्यार्थियों की बहाली नहीं हो पाई है। अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द से जल्द बहाली की मांग की है। बैठक में मो. रागिब राही, अली रजा, दिलनवाज, नदीम रजा, शमशाद आलम, ताहीर तौसीफ रजा, मो. शादीक, निहाल आदि मौजूद थे।

UPTET news