Advertisement

500 प्राथमिक शिक्षकों को मिली प्रोन्नति

दरभंगा। स्नातक कला वेतनमान में प्रोन्नति को लेकर कई दिनों से चल रहे खेल का समापन शुक्रवार रात हो गया। स्नातक कला के 476 में 469 एवं विज्ञान के 26 शिक्षकों को प्रोन्नति का फरमान जारी कर दिया गया।
कला के सात शिक्षक उच्चतर योग्यता निर्धारित नहीं कर पाने के कारण प्रोन्नति से वंचित रह गए। कई शिक्षक पदस्थापन के लिए दिए पहले ऑप्शन पर नियुक्त पत्र नहीं मिलने पर खफा भी दिखाई दिए। शिक्षकों ने प्रोन्नति में स्थापना कर्मियों पर अनियमितता का आरोप लगाया है।

UPTET news