Advertisement

समान काम, समान वेतन की सुनवाई आठ को

जमुई । सामान काम के लिए समान वेतन दिए जाने के लिए उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर आगामी आठ नवम्बर को सुनवाई होगी। बीते 26 अक्टूबर को एलपीए 1290/13 जे के तहत दायर याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले से परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ काफी उत्साहित हैं।
उसी याचिका के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रमेश कुमार दत्ता की कोर्ट में आगामी 8 नवम्बर को सुनवाई होनी है। संघ के अध्यक्ष प्रभात रंजन ने कहा कि काम इतनी गुमनामी से करो कि सफलता शोर मचाए। कुछ इसी तरह से संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर व्रजवासी ने समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई को आगे बढ़ाया है। संघ के सभी सदस्य इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं। जरुरत पड़ी तो आपसी मतभेद को भुलाकर लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाएगा। इस मौके पर श्री रंजन के साथ नीरज रंजन, जाफर अली, विपिन कुमार आरी, विनोद सक्सेना, मनोज कुमार, गौतम गुप्ता, वृजेश्वर सिंह, राजीव रंजन आदि ने भी इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news