Advertisement

डीपीओ स्थापना की लापरवाही से नहीं मिला वेतन

सारण। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की लापरवाही के कारण जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को दीपावली के मौके पर भी वेतन नहीं मिल पाया है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गई है।
त्योहार के मौके पर वेतन नहीं मिलने से शिक्षक एवं उनके परिजन खुशियां नहीं मना सके हैं। उक्त बातें सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार के मौके पर शिक्षकों को वेतन से वंचित करने साथ ही मीडिया में वेतन भुगतान को लेकर पदाधिकारियों द्वारा दिये बयान के कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि सोमवार को जिला संघ द्वारा किये गये बवाल के बाद डीपीओ स्थापना ने शिक्षकों के वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर किया। उन्होंने नगर परिषद के प्लस टू शिक्षकों के वेतन भुगतान में विभागीय लापरवाही के कारण करोड़ की जगह लाख का आवंटन आया जिससे महज एक महीने का ही वेतन शिक्षकों को मिल पाया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news