बेतिया : प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के
नियोजन को लेकर बहुप्रतीक्षित नियोजन कैंप सोमवार को विपिन हाइस्कूल में
लगाया गया.कैंप के पहले दिन जिले के पांच नियोजन इकाईयो शिक्षक नियोजन को
ले अभ्यर्थियो की काउसलिंग की गयी. जिसमें जिले के पांचों नियोजन इकाइयों
में कुल बारह बेसिक उर्दू शिक्षको का नियोजन हुआ. हालांकि बगहा को छोड़
किसी भी अभ्यर्थी को ऑन द स्पॉट नियोजन पत्र नही सौंपा जा सका. वहीं
उपरोक्त नियोजन इकाइयों में बांग्ला शिक्षक का एक भी सीट नहीं होने से
बांग्ला शिक्षको का नियोजन नहीं हुआ.
नियोजन कैंप सुबह 1030 से अपराहन 4.30 तक आयोजित हुई. सबसे पहले बगहा
नियोजन इकाई में एक अभ्यर्थी का नियोजन हुआ. और उसे ऑन द स्पॉट नियोजन
पत्र कार्यपालक पदाधिकारी बगहा ने दिया. वहीं चनपटिया बेतिया व नरकटियागंज
नियोजन इकाईयो में नियोजन के बाद अभ्यर्थियो को तीन दिनों के अंदर नियोजन
पत्र के लिए बुलाया गया. रामनगर नियोजन इकाई में अभ्यर्थियो की काउसलिंग
काफी विलम्ब से दोपहर साढ़े तीन बजे आंरभ हुई. जिसमें तीन का नियोजन हुआ.
नियोजन कैंप में जिलाशिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह डीपीओ सरवर जहां पीओ
नासीर हुसैन बगहा रामनगर चनपटिया के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ जिला
शिक्षा कार्यालय कर्मी सुरेश सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, म़ अब्बास आदि मौजूद
रहे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC