Advertisement

पहली अक्तूबर से बनेगा शिक्षकों की मतदाता सूची

शेखपुरा। अगले साल होने वाले कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होगा। इसके लिए जिला में नई मतदाता सूची बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इस मतदाता सूची में सिर्फ शिक्षकों का ही नाम शामिल किया जायेगा। जिला में यह नई मतदाता सूची बनाने का काम पहली अक्तूबर से शुरू होगा।
इसके लिए निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शिक्षकों की मतदाता सूची बनाने के लिए जिला में सात केंद्र बनाये गए हैं। यही केंद्र बाद में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान केंद्र भी बन जायेंगे। इस बाबत बताया गया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाई जाने वाली मतदाता सूची में वैसे शिक्षक शिक्षिका का ही नाम जोड़ा जायेगा जो सरकारी संस्थान में कार्यरत हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इसमें नियोजित शिक्षक शिक्षिका भी अपना नाम शामिल करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहली नवंबर 2016 को कम से कम तीन साल की सेवा पूरी होनी चाहिए साथ ही वे स्नातक पास हों । सिर्फ इंटर की योग्यता पर काम कर रहे शिक्षक का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला के सभी प्रखंड कार्यालय के साथ शेखपुरा नगर परिषद में भी इसके लिए केंद्र बनाया गया है। पहली अक्तूबर से पांच नवंबर तक नाम जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक को अपने स्नातक का मूल प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। साथ ही प्रपत्र अपने एचएम से हस्ताक्षरित कराना भी अनिवार्य होगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रखंडों के बीडीओ तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सक्षम अधिकारी बनाया गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news