सीतामढ़ी। प्रारंभिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति व
पदस्थापना को लेकर अब शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया है। नगर स्थित
ओरियंटल स्कूल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक जिला मंत्री
सत्यनारायण राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रोन्नति को लेकर
पिछले आठ माह से चल रही खींचतान व शिक्षा अधिकारियों के अन्तर्कलह पर रोष
प्रकट किया गया।
शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर प्रोन्नति व पदस्थापन संबंधी कोई हल नहीं निकाला जाता है तो बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि बीते फरवरी में प्रोन्नति को लेकर कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी आज तक प्रोन्नति नहीं हो सकी। शिक्षा अधिकारियों के आपसी अन्तर्कलह का खामियाजा आखिरकार शिक्षक क्यों भुगतें? प्रोन्नति के आशा में कई शिक्षक सेवानिवृत हो गए लेकिन उन्हें प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया। इसका जिम्मेवार आखिर कौन है? उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की लचर कार्यशैली के कारण न तो स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था बन पा रही है और न ही शिक्षकों को उचित हक मिल पा रहा है। विभागीय निष्क्रियता के कारण अब तक स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों को किताब उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। ऐसे में बच्चों का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का कार्य बेमानी नहीं तो और क्या है? शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व लचर कार्यशैली का नतीजा है कि प्रोन्नति के मामले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कहा कि जब मामला डीएम के स्तर से कमेटी की निगरानी में प्रोन्नति संबंधी मामले को हल करने की बात हुई तो विभागीय पेंच उलझा दिया गया। अब मार्गदर्शन की आश में प्रोन्नति का मामला अटका हुआ है। उन्होंने डीईओ व डीपीओ से अपील करते हैं कि वे विभागीय पेंच को सुलझाकर शिक्षकों को प्रोन्नति संबंधी मामले के निष्पादन में सार्थक प्रयास करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा पर विचार करते हुए कहा कि प्रथम चरण में सामूहिक उपवास किया जाएगा। इसके बाद आमरण अनशन किया जाएगा। मौके पर सत्यनारायण राय के अलावा विनय कुमार श्रीवास्तव, गोपाल, जितेन्द्र शुक्ला, इंद्रकिशोर लाल कर्ण, अवधेश झा, निरंजन राय, सुनील कुमार, अनिल ठाकुर, सहदेव सहनी, राजेश कुमार, ब्रजकिशोर मंडल, अब्दुल अहद, शिवचंद्र महतो, संजय कुमार, शिवशंकर यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर प्रोन्नति व पदस्थापन संबंधी कोई हल नहीं निकाला जाता है तो बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि बीते फरवरी में प्रोन्नति को लेकर कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी आज तक प्रोन्नति नहीं हो सकी। शिक्षा अधिकारियों के आपसी अन्तर्कलह का खामियाजा आखिरकार शिक्षक क्यों भुगतें? प्रोन्नति के आशा में कई शिक्षक सेवानिवृत हो गए लेकिन उन्हें प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया। इसका जिम्मेवार आखिर कौन है? उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की लचर कार्यशैली के कारण न तो स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था बन पा रही है और न ही शिक्षकों को उचित हक मिल पा रहा है। विभागीय निष्क्रियता के कारण अब तक स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों को किताब उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। ऐसे में बच्चों का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का कार्य बेमानी नहीं तो और क्या है? शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व लचर कार्यशैली का नतीजा है कि प्रोन्नति के मामले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कहा कि जब मामला डीएम के स्तर से कमेटी की निगरानी में प्रोन्नति संबंधी मामले को हल करने की बात हुई तो विभागीय पेंच उलझा दिया गया। अब मार्गदर्शन की आश में प्रोन्नति का मामला अटका हुआ है। उन्होंने डीईओ व डीपीओ से अपील करते हैं कि वे विभागीय पेंच को सुलझाकर शिक्षकों को प्रोन्नति संबंधी मामले के निष्पादन में सार्थक प्रयास करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा पर विचार करते हुए कहा कि प्रथम चरण में सामूहिक उपवास किया जाएगा। इसके बाद आमरण अनशन किया जाएगा। मौके पर सत्यनारायण राय के अलावा विनय कुमार श्रीवास्तव, गोपाल, जितेन्द्र शुक्ला, इंद्रकिशोर लाल कर्ण, अवधेश झा, निरंजन राय, सुनील कुमार, अनिल ठाकुर, सहदेव सहनी, राजेश कुमार, ब्रजकिशोर मंडल, अब्दुल अहद, शिवचंद्र महतो, संजय कुमार, शिवशंकर यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC