Advertisement

चांद प्रखंड के 29 शिक्षकों का रद्द हुआ प्रतिनियोजन

भभुआ (नगर) : मिशन जागृति के तहत स्कूलों का औचक निरीक्षण जारी है. इस अभियान का सकारात्मक असर यह है कि स्कूलों में हो रही अनियमितता और शिक्षकों का बिना कारण गायब रहने के कई मामले सामने आ रहे हैं. मिशन जागृति के तहत अब तक जिले के रामपुर, चांद व चैनपुर  प्रखंड के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जा चुका है. विगत 12 अगस्त को चांद प्रखंड के स्कूलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इस प्रखंड क्षेत्र में एक बड़े खेल का भंडाफोड़ जांच के दौरान हुआ है. 
 
हाइकोर्ट का निर्देश है कि किसी भी स्कूल में या कार्यालय में प्रतिनियोजन पर नियुक्त टीचरों को अपने मूल विद्यालय में योगदान करना होगा. इसके बावजूद इस प्रखंड क्षेत्र में कुल 29 प्रारंभिक शिक्षक अपने मनमुताबिक  पोस्टिंग करा निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं. इतना ही इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के कुल 82 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 20 शिक्षक बिना सूचना के गायब पाये गये इन शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटौती करते हुए शोकॉज किया गया है.
 
बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई : प्रतिनियोजन पर बहाल शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में योगदान कराने के लिए विभाग द्वारा पहले भी दिशा-निर्देश जारी किया था. उसके बावजूद भी इसका असर नहीं दिख रहा था. सेटिंग व जुगाड़ टेक्नोलॉजी से कई शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार अपनी पोस्टिंग करा कर वर्षों से एक ही जगह जमे हुए थे. डीपीओ स्थापना देवबिंद कुमार द्वारा इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चांद प्रखंड क्षेत्र के कुल 29 शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया है और इन्हें अपने मूल विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. जिलास्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये गये सभी प्रतिनियोजन को रद्द कर दिया गया है. 
 
क्या कहते हैं डीपीओ
 
चांद प्रखंड के 29 शिक्षकों का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद‍्द किया जा चुका है अन्य प्रखंडों में भी जांच के दौरान ऐसा मामला पाये जाने पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा. 

देवबिंद कुमार, डीपीओ(स्थापना)
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news