Advertisement

दो बार परीक्षा में फेल गुरु जी के लिए अंतिम मौका


कैमूर। शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली लागू होने के पहले की नियमावली के आधार जिन शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। उन शिक्षकों की दक्षता परीक्षा 19 जुलाई को पटना में आयोजित होगी। इस परीक्षा में वैसे शिक्षक शामिल होगे जो वर्ष 2009 को आयोजित परीक्षा में शामिल हो चुके है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले के कुल 533 शिक्षक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 264 सामान्य शिक्षक, 248 उर्दू शिक्षक और 21 शारीरिक शिक्षक शामिल है। बता दे कि लगातार दो बार दक्षता परीक्षा फेल हो चुके शिक्षकों के लिए यह अंतिम परीक्षा होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने शिक्षक दक्षता परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को एसआईआरटीआई के निदेशक ने पत्र भी भेजा है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि दो बार दक्षता परीक्षा फेल शिक्षकों को इस बार अंतिम मौका दिया जा रहा है। अगर इस बार भी वे दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी।
परीक्षा में कौन होंगे शामिल -
बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक नियमावली 2006, 2008 व संशोधित 2015 के अनुसार नियोजित पंचायत, प्रखंड नगर नियोजित, सामान्य शिक्षक, प्रारम्भिक शिक्षक व उर्दू शिक्षक शामिल होंगे।
जिले में पहले भी हुई थी परीक्षा -
इस बार की परीक्षा का आयोजन पटना में होगा। इससे पूर्व जिले में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस बार एससीआरटी ने इसे पटना में कराने का निर्णय लिया है।
वेतन वृद्धि के लिए उत्तीर्ण होना जरूरी -
शिक्षक नियोजन नियमावली 2006-08 के अनुसार वर्ष 2006-07 व 2010 में नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए परीक्षा पास करना आवश्यक है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news