Advertisement

वेतन निर्धारण में देरी पर अनशन आज से

मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ तीन नवंबर से आमरण अनशन करेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग के अधिकारी जान-बूझकर वेतन निर्धारण में देरी कर रहे हैं। इसी वजह से दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो सका। जबकि सरकार ने इसके लिए निर्देश दिया था। संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी ने बताया कि वेतन भुगतान होने तक अनशन जारी रहेगा।

शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
मुजफ्फरपुर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी वेतन निर्धारण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो सका। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीपीओ स्थापना से मिलकर कहा कि एक सप्ताह के अंदर वेतन निर्धारण की कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी। मौके पर कार्यालय सचिव कैलाश बिहार मिश्र, रघुवंश प्रसाद सिंह, संजय तिवारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news