कैमूर। नियोजन पत्र के साथ चार शिक्षक योगदान करने पहुंच गए और विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं है। सोमवार को प्रखंड के एक विद्यालय में दिन-भर ड्रामा चला। मामला शिक्षक नियोजन इकाई एवंती का है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश का हवाला देते हुए पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई एवंती द्वारा सात शिक्षकों को जारी किये गये नियोजन पत्र को लेकर शिक्षा विभाग भौचक है।
सोमवार की दोपहर चार शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़सरा में योगदान करने पहुंचे। पूर्व में कोई सूचना ना होने को ले एच एम सुनीता कुमारी ने बीआरसी से सम्पर्क साधा। बीआरपी बलिन्द्र सिंह ने योगदान नहीं कराने एवं सभी को बीआरसी में भेजने का निर्देश दिया। लगभग चार बजे रिंकू कुमारी पिता कृष्णा सिंह ग्राम भिलोई करमचट कैमूर बीआरसी में पहुंची व अपना नियोजन पत्र दिखाया। ग्राम पंचायत द्वारा जारी नियोजन पत्र में प्राधिकार के वाद संख्या 62/15 में दिनांक दो फरवरी 2015 की आदेश का जिक्र करते हुए ज्ञापांक 06/15 दिनांक तीन सितम्बर 15 के माध्यम से बिहार पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक नियोजन सेवा शर्त नियमावली के तहत नियोजन करते हुए बीस दिनों के अंदर योगदान करने को कहा गया है। जो शिक्षक नियोजन द्वितीय चरण 2008 की रिक्ति से संबंधित है। महत्वपूर्ण विषय यह है कि नियोजन पत्र के साथ प्राधिकार के आदेश की कापी संलग्न नहीं थी। पूछे जाने पर रिंकू कुमारी ने बताया कि हमारे चाचा शिक्षक है एवं उन्हीं के द्वारा सारी कार्रवाई की गई है। आदेश की कापी उन्हीं के पास होगी।
इस संबंध में पूछे जाने पर 2008 में मुखिया स्व. भगवंती देवी के पुत्र रणजीत सिंह ने बताया कि उस समय कोई रिक्ति नहीं थी।
उधर बीईओ ने बताया कि मौखिक जानकारी मिली है। जिसके अनुसार इन शिक्षकों को न्यू प्राथमिक विद्यालय गुड़ियारी एवं चार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़सरा में नियोजित करने का आदेश दिया है। मध्य विद्यालय में नियोजन करने का अधिकार ग्राम पंचायत को नहीं है। सारा दस्तावेज मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। उधर नियोजन इकाई के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि नियोजन के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जब पूछा गया कि नियोजन पत्र पर आपका हस्ताक्षर मौजूद है। तो उन्होंने कहा कि किसी ने धोखा से करा लिया होगा। ऐसे में नियोजन को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न होना लाजिमी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC