Advertisement

विद्यालयों में फर्जी शिक्षक दिखा तो एचएम फंसेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जीवाड़ा : कंप्यूटर शिक्षकों की बढ़ीं मुश्किलें

गोपालगंज : जिले के मध्य विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस विद्यालय में अब कंप्यूटर शिक्षक पाये जायेंगे, उस विद्यालय के हेडमास्टर पर कार्रवाई की जायेगी. 
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कंप्यूटर शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. सिस्टम टेक संस्था की तरफ से अगस्त, 2014 से कार्यरत जिले के 185 स्कूलों में इन शिक्षकों के भविष्य दावं पर लग गये हैं. कंप्यूटर शिक्षकों को संस्था की तरफ से मानदेय का भुगतान देना था, जिसमें दिसंबर, 2014 में कुछ शिक्षकों को चेक जरूर दिया गया, लेकिन वह बाउंस कर गया.
संस्था के कर्मियों की तरफ से भुगतान के लिए आज-कल का वादा किया जा रहा था. इस बीच शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कटेया प्रखंड के डीह बेलही स्कूल में जांच के दौरान कंप्यूटर शिक्षक को पाया. जब कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति को लेकर जांच-पड़ताल शुरू हुई, तो फर्जीवाड़े की परत-दर-परत खुलने लगी.
स्कूल से लौटाये गये कंप्यूटर शिक्षक : पंचदेवरी एवं फुलवरिया प्रखंडों में स्कूल में काम करने गये अवैध कंप्यूटर शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी. शुक्रवार को उन्हें प्रधानाध्यापकों ने लौटा दिया. स्कूल से लौटाये जाने के बाद कंप्यूटर शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गयी है. उनमें आक्रोश देखा जा रहा है.
जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित : धोखाधड़ी की जांच के लिए जिला प्रशासन के आदेश से डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.  इसमें पीओ कपिल देव तिवारी तथा पंचदेवरी के बीइओ अरविंद कुमार को इस टीम में शामिल किया गया है.


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news