Advertisement

शिक्षा भवन के समक्ष अनशन पर बैठे शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमुई : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षा भवन के सामने नियोजित शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे। जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन के नेतृत्व में जिला महासचिव निरंजन कुमार, जाफर अली, राहुल कुमार सिंह, रंजीत सिंह, राजीव रंजन, चंदन कुमार सिंह, नीरज रंजन, ब्रजेश्वर सिंह, विपिन कुमार आर्य, सुमन कुमार, मनोज कुमार एवं राजन कुमार ने बुधवार को अनशन शुरू किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि छह महीने से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है जिससे शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है।
जिला सचिव जाफर अली व प्रवक्ता राहुल कुमार सिंह ने कहा कि रमजान जैसे पवित्र महीने में भी वेतन भुगतान न होने से शिक्षक अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। अनशन पर बैठे शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र बकाए वेतन भुगतान की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती उनका अनशन जारी रहेगा। अनशन कार्यक्रम को टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार गुप्ता ने भी अपना समर्थन दिया है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news