Advertisement

खगडि़या में 15 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगडि़या। माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश व निगरानी टीम की सक्रियता के बीच गुरुवार तक खगड़िया के 15 फर्जी शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा विभाग को सौंप दिया। विभाग को आशंका है कि अब भी साढ़े चार हजार नियोजित शिक्षकों में डेढ़ हजार के करीब फर्जी शिक्षक हैं। जिनकी डिग्री अवैध शिक्षण संस्थानों के हैं अथवा योग्य नहीं रहने के बावजूद नौकरी पाने में सफल रहे।
इधर, शिक्षा स्थापना डीपीओ सुरेश साहू के अनुसार इस्तीफा देने वालों में शिक्षिकाओं की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि बीईओ स्तर से दी गई सूचना के अनुसार प्रखंड शिक्षिकाओं में पुनीता कुमारी मध्य विद्यालय फुलबाड़ी, रीता कुमारी मध्य विद्यालय हाजीपुर आवास बोर्ड, रेखा कुमारी मध्य विद्यालय उदहावासा, प्रीति कुमारी मध्य विद्यालय उसराहा, सुनीता कुमारी मध्य विद्यालय फुलबड़िया, कविता कुमारी मध्य विद्यालय अमनी, नूतन कुमारी के नाम शामिल हैं। पंचायत शिक्षकों में मध्य विद्यालय मनडूपा की मीना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय रामभज नगर करना के ब्रज किशोर गुप्ता, मानिक चंद्र बुधौरा के मुकेश कुमार, मध्य विद्यालय संतोष की विभा कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय सन्हौली की शिप्रा भट, मध्य विद्यालय करुआ रूपनी की बीबी बलबरी खातून शामिल हैं। इसी तरह माध्यमिक शिक्षकों में एसआर उच्च विद्यालय की शिक्षिका कुमारी सतलम द्वारा भी इस्तीफा दे दिया गया है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news