Advertisement

नियोजन प्रक्रिया अड़चनें हफ्तेभर में दूर : शिक्षा मंत्री

राज्य ब्यूरो, पटना : शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा है कि वर्तमान शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में जो भी अड़चनें हैं उसे हफ्तेभर में दूर किया जाएगा ताकि पहले से टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। शिक्षा मंत्री के इस आश्वासन के बाद टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को खत्म करने की घोषणा की।
इसके बाद संघ के संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं महासचिव चंदन शर्मा ने कहा कि सभी मांगों के प्रति शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि केन्द्र सरकार ने अप्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने पर रोक लगा दी है लेकिन राज्य सरकार शिक्षकों की जरूरत को देखते हुए अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियोजन में मौका देने पर विचार कर रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार से पत्रचार भी किया जाएगा।

UPTET news