Advertisement

मई के पहले नहीं हो सकेगी टीईटी : Bihar TET Latest News updates

मई के पहले नहीं हो सकेगी टीईटी , बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने खड़े किए हाथ
पटना। प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोज मई के पहले नहीं हो सकेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग से कहा है कि अभी वह टीईटी का आयोजन नहीं करा सकता है। टीईटी के लिए 29 मार्च की तिथि तय की गई थी, पर इसे टाल दिया गया है।
समिति ने कहा है कि मार्च में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा है।
इसके बाद कॉपियों के मूल्यांकन में समिति व्यस्त रहेगी। इसलिए डेढ़-दो महीने बाद ही वह टीईटी का आयोजन कर सकता है। शिक्षा मंत्री पीकेशाही ने कहा कि टीईटी अभी नहीं करा सकने के लिए समिति ने जिन कारणों का हवाला दिया है, वह जायज है। इसलिए टीईटी की तिथि पर अब बाद में चर्चा होगी। टीईटी के बाद ही शिक्षकों की नई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

UPTET news