Advertisement

एक मंच पर आकर जोरदार आंदोलन की घोषणा करें तभी हमारी जायज माँगो पर सरकार ध्यान देगी

7वाँ वेतन के चक्कर मे हमे यह नही भूलना चाहिए कि हमे सरकार ने जो वेतनमान हमे दिया सर्वप्रथम उसे सुधार करवाये क्योंकि जब हमें 6ठा वेतन मूल पे बैण्ड के साथ नही मिला तो 7वाँ वेतन मूल पे बैण्ड के साथ कैसे मिलेगा।
साथ ही न्यूनतम 18000 वेतन जो केन्द्रिय वेतन आयोग द्वारा तय किया गया है उसे भी लागू करवाने का काम हो।अतः तमाम नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश नेत्रृत्वकर्ता से मेरा करमबद्ध निवेदन है कि इन समस्याओं पर विशेष रुप से ध्यान देते हुए ठोस पहल करते हुए एक मंच पर आकर जोरदार आंदोलन की घोषणा करें तभी हमारी जायज माँगो पर सरकार ध्यान देगी अन्यथा हम टुकड़ो मे बंटकर कुछ भी हासिल नही कर सकते!!!!!!!!!!
मृत्युंजय ठाकुर
जिला सचिव
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ,पूर्वी चम्पारण

UPTET news