Advertisement

सर्वसंघीय पदाधिकारियो/शिक्षकों की बैठक का आयोजन : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड काँटी

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड काँटी, ज़िला मुजफ्फरपुर की ओर से आज दिनांक 08.04.2017 (शनिवार) को दोपहर 01.00 बजे से चरणबद्ध आंदोलन हेतु सर्वसंघीय पदाधिकारियो/शिक्षकों की बैठक का आयोजन प्रखंड(BRC) काँटी में किया गया है। इसमें........................................................

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ (PPSS),
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPNPSS), TSUNSS,
PSS (प्राथमिक शिक्षक संघ)
के संघीय पदाधिकारियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
सभी संघ को एक मंच पर आना समय की मांग है। धीरे-धीरे अब पूरे बिहार में इस तरह की सर्वसंघीय बैठक की जा रही है। ऐसे नेक पहल का मैं स्वागत करता हूँ। सभी आम शिक्षकों द्वारा भी ऐसे पहल का स्वागत किया जाना चाहिए। इसलिए काँटी के तमाम आम शिक्षकों से अपील है कि वे भी इस तरह के बैठक में सम्मिलित होने वाले संघीय पदाधिकारियों/शिक्षकों का उत्साहवर्धन करें और शुक्रिया अदा करें।
🎄धन्यवाद!🎄
✍🏻आपका
🦋मुकेश गुप्ता
🦋 Tr Sanjeev Sameer
आम शिक्षक चौपाल
No automatic alt text available.

UPTET news