Advertisement

17 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के सम्बन्ध में एक पत्र बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नाम

एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष (पप्पू जी) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नाम ।
सेवा में,
आदरणीय अध्यक्ष जी
बी आर पी एस एस ।

विषय - सत्रह अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के सम्बन्ध में ।
महाशय,
मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है कि आपके आह्वान पर बिहार के सभी शिक्षक 17 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके हैं ।सभी संघ के शीर्ष नेता आपको सहर्ष अपना समर्थन दे रहे हैं । यह लडाई पूर्ण वेतनमान का नही बल्कि वर्षों से घटता आ रहा सम्मान का है । इसमें कोई दो राय नहीं कि आपका संघ सभी नियोजित शिक्षक संघो मे बिहार का सबसे बड़ा संघ नही है । गौरतलब है कि विगत में बहुत संघर्ष हुआ है और धैर्य के साथ आपके संघ के सफल संयोजन में शिक्षक 1500 रूपए से बढ़कर कर लगभग 20000 रूपये तक मासिक वेतन पर पहुंचे हैं ।चार लाख शिक्षक इस आशा के साथ आपके आह्वान पर इसबार के हड़ताल में शामिल हो रहे हैं कि बिहार का सबसे बड़ा संघ माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा समान काम का समान वेतन को बिहार राज्य में लागू करवाने जा रहा है ।सबको पता है कि आपके अगुवाई मे ही 2015 के हडताल में 5200 का पे स्केल मिला है ।
मैं बिहार राज्य के सभी शिक्षक की ओर से आपको मैं यही प्रार्थना करूंगा कि जब लड़ाई समान का समान वेतन का है तो आप सरकार से समझौता किस भी अन्य मुद्दे पर नहीं करेंगे ।आशा है कि चार लाख शिक्षकों के लिए बस एक ही दृष्टिकोण रखिएगा ।आपसे किसी भी प्रकार के भेदभाव की उम्मीद नहीं की जाती है ।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बातों पर गम्भीरता से विचार करते हुए यह लडाई लडेगे ।समान का समान वेतन आप ही के संघ सौजन्य से मिलने जा रहा है ।इसके लिए चार लाख शिक्षकों के तरफ से आपको सहस्र धन्यवाद ।
विश्वासभाजन
नीरज मिश्रा
प्रखंड प्रशिक्षित शिक्षक
बरौनी
बेगूसराय

UPTET news