Advertisement

दशहरा से पहले नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन

-कैबिनेट का फैसला
- मंत्रिमंडल ने वेतन भुगतान के लिए 12.98 अरब रुपये की दी स्वीकृति
- राज्यकर्मियों को छह फीसद महंगाई भत्ते के भुगतान को भी मिली स्वीकृति
PATNA: स्टेट के चार लाख नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पहले वेतन भुगतान किया जाएगा. वेतनमान की घोषणा के बाद पहली बार नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए क्ख्.98 अरब रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही राज्य कर्मियों को विगत पहली जुलाई के प्रभाव से छह प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश को भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिल गई.

नौ प्रस्तावों काे स्वीकृति
शनिवार को सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल नौ प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. सर्वशिक्षा अभियान योजना के तहत नियोजित शिक्षकों के वेतन मद की आधी राशि केंद्रांश के रूप में बिहार सरकार को मिलती है. यानी क्ख्98 करोड़ की राशि में केंद्रांश के म्ब्9 करोड़ रुपए का भुगतान भी राज्य सरकार केंद्रांश की प्रत्याशा में करेगी. इसके लिए क्8फ्.ब्8 करोड़ रुपए बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम के रूप में लेने के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की है.
मंहगाई भत्ता में भी हुआ इजाफा
इसके अलावा विगत 9 सितंबर को राज्य कर्मियों को छह प्रतिशत महंगाई भत्ता के भुगतान के आदेश पर भी मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगा दी है. राज्य कर्मियों को विगत पहली जुलाई के प्रभाव से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता के भुगतान का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था. अब राज्य कर्मियों को भी क्क्फ् प्रतिशत की जगह क्क्9 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान ि1कया जाएगा.
भाषाई अकादमियों के कर्मियों को भी मिलेगा वेतन

चुनावी सरगर्मी के बीच राज्य मंत्रिमंडल ने विभिन्न भाषाई अकादमियों में कार्यरत कर्मियों के मौजूदा वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् के वेतन भुगतान के लिए कुल तीन करोड़, 7फ् लाख, 70 हजार रुपए की राशि विमुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इसमें भोजपुरी अकादमी के लिए एक करोड़, मैथिली अकादमी के लिए फ्फ् लाख, मगही अकादमी के लिए भ्0 लाख, ¨हदी ग्रंथ अकादमी के लिए एक करोड़, ब्8 लाख, भ्0 हजार, बांग्ला अकादमी के लिए क्8 लाख तथा संस्कृत अकादमी के लिए ख्ब्.ख्0 लाख रुपए की स्वीकृति दी है.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news