Advertisement

22 तक भरे जायेंगे शिक्षक नियोजन के सहमति पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया. 22 जुलाई से से जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए सहमति पत्र भरा जायेगा. कट ऑफ मार्क्‍स के आधार पर पूर्व में काउंसेलिंग में उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के साथ सहमति पत्र भरने के लिए बुलाया गया है.  उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के काउंसेलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों एवं जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षक नियोजन के संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान की काउंसेलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए सहमति पत्र भरा जायेगा.

हंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, विज्ञान व गणित विषय में सभी कोटि के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिन्होंने काउंसेलिंग में भाग लिया था. सामाजिक विज्ञान विषय के सामान्य कोटि में 78.70 से 69.69 तक, बीसी में 68.79 तक, इबीसी में 66.60 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. शारीरिक शिक्षा में सामान्य कोटि में 68.69 से 63.35 तक, बीसी में 62.38 तक तथा इबीसी कोटि में 60.76 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. उन्होंने सहमति पत्र के लिए सभी अभ्यर्थियों को साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक उपस्थित होने को कहा है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त सभी आवेदकों के मेधा अनुसार एसटीइटी का मूल प्रमाण पत्र जमा करने पर ही उनके लिए पद सुरक्षित रखा जा सकेगा.

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news