--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

Breaking : 10 अप्रैल को होगी समान काम-समान वेतन के सभी याचिकाओं की सुनवाई

10 अप्रैल को होगी समान काम-समान वेतन के सभी याचिकाओं की सुनवाई
प्रिय साथियों लगातार दो दिनों से सिर्फ डेट मिल रही थी पर सुनवाई नहीं हो सकी है । आपको हुई असुविधा के लिए खेद है ।

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार : समान कार्य , समान वेतन , प्रशिक्षण , मूल्यांकन , शिक्षामंत्री से जुड़ी और खबरें

टीईटी परीक्षा में शामिल करने को सीएम से लगाई गुहार

मधेपुरा। बीएड सत्र 2016 से 18 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने बिहार सरकार द्वारा ली जाने वाली टीईटी परीक्षा में शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। आवेदन में छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षा की अब तक पहुंच को सुनिश्चित करने को लेकर शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवं एनसीटीई रेगुलेश्न को पालन कराने के लिए योग्य एवं अनुभवी शिक्षक की आवश्यकता है।

छह सूत्री मांग को ले शिक्षकों का प्रदर्शन

भोजपुर । बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट अंचल गड़हनी के तत्वावधान में छह सूत्री मांगों को ले शिक्षकों ने गड़हनी में प्रदर्शन किया तथा पुतला फूंका। मुख्य मांगों में वेतन भुगतान विपत्र समय से भेजने, सेवा पुस्तिका वापस करने आदि शामिल था।

22 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

किशनगंज। प्रधान सचिव शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद डीईओ ने 22 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. ग्यासुद्दीन ने बताया कि मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन कार्य नहीं शुरु होने पर इसमें भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गई।

प्राथमिक शिक्षकों ने भी भरा दम

बांका। समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई में अब प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी मजबूत संघर्ष का निर्णय लिया है। शनिवार को जिला कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष मुरलीधर ¨सह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके स्वरूप का चर्चा की गई।

प्रशासन के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ की वार्ता विफल

भागलपुर: मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की तीन सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में मूल्यांकन कार्य में भाग लेने के प्रशासनिक निर्देश को संघ सदस्यों ने खारिज कर दिया. शिक्षक संघ ने भरोसा दिलाया कि मूल्यांकन कार्य में बाधा नहीं डालेंगे और केंद्र के 200 मीटर दायरे से बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.

सातवें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी

नवादा। समान काम का समान वेतन, सेवा शर्त सहित विभिन्न मांगों को लेकर नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ का इंटरमीडिएट व मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा।

जिला परिषद शिक्षकों की काउंसि¨लग में 37 शिक्षकों का चयन

कैमूर: जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद को भरने को ले बीते छह अप्रैल को जिला परिषद के अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई।

शिक्षक 19 से विद्यालयों में करेंगे तालाबंदी

रोहतास। समान काम के लिए समान वेतन के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्यभर में 17 अप्रैल से शिक्षक विद्यालयों में तालाबंदी करेंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

वेतन के लिए गुरुजी करते रहे आंदोलन, लौट गई राशि

लखीसराय। एक तरफ वेतन के लिए शिक्षक आंदोलन करते रह गए वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 की समाप्ति के बाद शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना श्याम बाबू राम ने सरकार को वेतन मद की पांच करोड़ 91 लाख 42 हजार 886 रुपये की राशि सरेंडर कर दी है। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों का वेतन भी शामिल है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस जिले में कभी वेतन मद की राशि की कमी नहीं होती है।

नियोजित शिक्षकों की बैठक में आंदोलन पर चर्चा

रोहतास। स्थानीय मध्य विद्यालय में शनिवार को अध्यक्ष अजीत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

फर्जी तरीके से हुआ था शिक्षक पद पर नियोजन, तरीके जान हो जायेंगे हैरान

रोहतास [जेएनएन]। कभी कभी एक गलती को छिपाने के लिए लोग सैंकड़ों गलतियां कर बैठते हैं। कुछ ऐसी ही गलती शिवसागर प्रखंड के सिलारी पंचायत में शिक्षक नियोजन के दौरान देखने को मिली है। जहां उर्मिला नाम की एक महिला ने शिक्षक की नौकरी के लिए ग्यारह वर्ष की उम्र में ही जन शिक्षा के तहत शिक्षा प्रेमी होने का अनुभव प्राप्त किया है।

पात्रता परीक्षा में शामिल किए जाने पर खुशी

पौल। स्थानीय राधेश्याम टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज सुपौल के बीएड सत्र 2015-16 एवं 2016-18 में नामांकित द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 में सम्मिलित किये जाने की घोषणा से उक्त सत्र में नामांकित छात्रों के बीच खुशी देखी जा रही है।

मैट्रिक के मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षकों ने दिया धरना

भोजपुर । स्थानीय जैन स्कूल, हित नारायण क्षत्रिय हाई स्कूल व माडल इंस्टीच्यूट मूल्यांकन केन्द्र पर शनिवार को मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का बहिष्कार कर शिक्षक धरना पर रहे। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं, तब आंदोलन जारी रहेगा।

मूल्यांकन को ले विभाग-शिक्षक आमने-सामने

जमुई। मैट्रिक व इंटर की कॉपियों के ससमय मूल्यांकन का दबाव विभाग पर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और वे कचहरी चौक स्थित स्व. अभय ¨सह स्मारक स्थल पर शिक्षा सत्याग्रह के तहत डटे हैं। ऐसी स्थिति में विभाग व शिक्षक आमने-सामने हैं।

प्रशासनिक फरमान के बावजूद मूल्यांकन बहिष्कार पर अड़े रहे शिक्षक

कैमूर: जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ तथा वित्त रहित संयुक्त मोर्चा द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन बहिष्कार का कार्य शनिवार को भी जारी रहा। जिसे ले शिक्षक संघों द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर धरना दिया गया। जबकि बहिष्कार को ले कर प्राथमिकी दर्ज करने जैसे कड़े फरमान सहित अन्य फरमान शुक्रवार को ही प्रशासनिक स्तर पर जारी कर दिया गया था।

29 हजार में से 22 हजार शिक्षक कर रहे विरोध , मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर सख्ती का असर नहीं

पटना| मूल्यांकनबहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर सरकार की सख्ती के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा है। उनका विरोध जारी है और मांगों के पूरा होने से पहले शिक्षक मूल्यांकन में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को भी शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा।

मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले शिक्षकों पर हुई प्राथमिकी

मनमानी. शिक्षकों को नहीं जाने दिया गया केंद्र के अंदर 
पटना : मूल्यांकन को लेकर राज्य सरकार के कड़े तेवर के बाद जिला प्रशासन ने इंटर-मैट्रिक के मूल्यांकन में व्यवधान करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले ही दिन शहर के मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन में बाधा पहुंचा रहे शिक्षकों पर अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 

नियोजित शिक्षकों की राज्यव्यापी हड़ताल 19 से

भोजपुर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षक आगामी 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसको लेकर संघ के नेताओं द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।

बिहार में बेशर्म बना वित्त रहित शिक्षक, वेतन के लिए बीच सड़क पर हो गया नंगा

सीवान। पूरे बिहार में वेतनमान की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर शिक्षकों ने कॉपी मूल्यांकन के कार्य को बाधित कर दिया है।

आह्वान ::: समान काम-समान वेतन के लिए होगी अब आर-पार की लड़ाई.

TET-STET उतीर्ण नियोजित संघ इकाई सूर्यपुरा का हुआ पुनर्गठन.
ओम प्रकाश बने अध्यक्ष, शशि को सचिव की कमान.
आह्वान ::: समान काम-समान वेतन के लिए होगी अब आर-पार की लड़ाई.

Breaking : समान वेतन CWJC 19301/2017 में सुनवाई अब सोमवार को

मित्रो आज भी हाइकोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई अब सुनवाई सोमवार को होगी सुनवाई
इंतजार का फल मीठा होता है

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नाम एक अपील : एक_आम_शिक्षक

महोदय,
बिहार के हजारों उच्च माध्यमिक एवं संबंध महाविद्यालयों के शिक्षक अपनी वाजिब माॅगों को लेकर आंदोलन पर हैं।मूल्यांकन बहिष्कार सहित अन्य प्रजातांत्रिक तरीकों के सहारे अपनी बात सरकार के जेहन में डालना चाहते हैं ।सामाजिक न्याय एवं सुशासन की सरकार से न्याय की अपेक्षा रखते हुए संघर्षरत् हैं ।

सर्वसंघीय पदाधिकारियो/शिक्षकों की बैठक का आयोजन : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड काँटी

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड काँटी, ज़िला मुजफ्फरपुर की ओर से आज दिनांक 08.04.2017 (शनिवार) को दोपहर 01.00 बजे से चरणबद्ध आंदोलन हेतु सर्वसंघीय पदाधिकारियो/शिक्षकों की बैठक का आयोजन प्रखंड(BRC) काँटी में किया गया है। इसमें........................................................

मुल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर सख्ती का असर नहीं

मुल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर सख्ती का असर नहीं

शिक्षक संगठनों के संयुक्त बैठक से....आगामी रणनीति पर विमर्श के लिये पुनः सभी संगठनों की संयुक्त बैठक जल्द ही

समान काम समान वेतन, समान सेवा शर्त,एक जुलाई 2015 से अप्रशिक्षित/प्रशिक्षित सभी शिक्षकों को ग्रेड पे एवम् अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक मुश्त प्रशिक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर जारी शिक्षक आंदोलन की गति तेज़ करने के लिए आज दिनांक 7 अप्रैल को बुद्धा पार्क पटना में नियोजित शिक्षक संगठनों की बैठक हुई।

समस्तीपुर में नियोजित शिक्षको ने किया योगदान और शुरु कर दिया मूल्यांकन कार्य

समस्तीपुर में नियोजित शिक्षको ने किया योगदान और शुरु कर दिया मूल्यांकन कार्य, इसे कहते हैं niyozit टीचर 17000 वाला, जरा भी शर्म नहीं आया जो हमारे लिए लाठी खा रहे हैं और हम सरकार के सामने नतमस्तक हो गए......

TSUNSS ही एकमात्र संघ है जो अपने टेट और एसटेट उत्तीर्ण होकर नियोजित हुये शिक्षकों का एकमात्र घर है

मेरे सम्मानित टेट - एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक साथियों
नमस्कार। Tsunss इस आंदोलन में जब तक सभी संघ एक मंच पर नही आ जाते तब तक भाग नही लेगा क्योंकि किसी एक संघ के आंदोलन करने की पहल करके सभी ने बारी बारी से देख ली है। पहले पप्पू जी का चार घण्टे वाला फिर पूरन जी का अनिश्चित कालीन धरना और फिर tsunss का अनशन एवम मूल्यांकन बहिष्कार।

Court Updates : कल हो सकती है समान काम समान वेतन मामले की सुनवाई

एक ही याचिका की सुनवाई में दिन भर चली बहस , कल हो सकती है समान काम समान वेतन मामले की सुनवाई ।
मित्रों ! आज समान काम समान वेतन मामले मे अपने सभी के द्वारा दायर याचिका क्र. सं- 7 से 15 तक सूचीबद्ध थी और उसके पहले क्र . सं.- 1 से 6 तक की याचिका भी एक ही मामले से संबंधित थी । यह मामला शायद बरौनी रिफाइनरी के Transportation से संबंधित था ।

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार : समान कार्य , समान वेतन , प्रशिक्षण , मूल्यांकन , शिक्षामंत्री से जुड़ी और खबरें

दमनात्मक कार्रवाई का जवाब देंगे वित्तरहित शिक्षा कर्मी

सीतामढ़ी। बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव प्रो. सुनील कुमार राय ने कहा कि सरकार वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई की ओर बढ़ रही है। सरकार अनुदान रोकने व शिक्षकों पर केस करने की धमकी दे रही है। 35 वर्षो से बिना वेतन के कार्य कर रहे वित्त रहित शिक्षा कर्मियों को सरकार ने दिया ही क्या है कि लेने की धमकी दे रही है।

सरकार की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे शिक्षक : संघ

सीतामढ़ी। समान काम के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्त की मांग पर डटे माध्यमिक शिक्षकों ने पांचवें दिन बुधवार को भी मैट्रिक मूल्यांकन कार्य बाधित रखा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने शिक्षकों को चट्टानी एकता को बरकरार रखते हुए मांगों के समर्थन में आंदोलन को जारी रखने की अपील की।

प्राथमिक शिक्षकों ने भी मांगा समान काम का समान वेतन, हड़ताल 17 से

सिवान। नगर के डायट परिसर में बुधवार को नियोजित शिक्षक संघ की बैठक मंगल साह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ेतन देने की बजाए शिक्षकों को धमका रही सरकार : डा. महाचंद्र

 छपरा। बिहार सरकार महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष मनाकर उसे यादगार बनाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं बापू के बताए रास्ते पर चलकर वेतनमान के लिए संघर्ष कर रहे वित्त रहित व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों द्वारा इंटरमीडिएट एवं दसवीं की परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य करने के विरुद्ध चल रहे असहयोग आंदोलन को कुंद करने के लिए सरकार अधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को धमका रही है।

खुलासा ! बिहार में 10 यूनिवर्सिटी, हर साल 2834 करोड़ खर्च, फिर भी प्रदर्शन अच्छा नहीं

पटना : बिहार के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रति छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रति वर्ष 22,878 रुपये खर्च करती है, बावजूद इसके पटना आइआइटी को छोड़ कर बिहार का कोई भी संस्थान देश के टॉप 100 शिक्षण संस्थानों में नहीं आ सका है. 

नियोजित शिक्षक करेंगे चरणबद्ध आंदोलन : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

लखीसराय। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

मूल्यांकन कार्य बाधित करने वाले होंगे निलंबित

खगड़िया। मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपी जांच को कोई भी शिक्षक बाधित करेंगे तो सख्त कार्रवाई होगी। गुरूवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिया है कि कोई नियमित शिक्षक यदि मूल्यांकन बाधित करते हैं तो संबंधित को चिन्हित कर निलंबित किया जाएगा, बाद में बर्खास्तगी की भी कार्रवाई होगी।

विभाग के आदेश से और उग्र हुए आंदोलनकारी शिक्षक

कटिहार। वित्तरहित शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले वित्त रहित शिक्षकों का मूल्यांकन बहिष्कार 23वें दिन भी जारी रहा। शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन नहीं करने वाले वित्तरहित कर्मियों का अनुदान बंद करने की घोषणा पर आंदोलनकारी शिक्षक और उग्र हो गए हैं।

अब कल से टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए अब 8 अप्रैल से अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नियमावली को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने कुछ बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज की है। इसे लेकर विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। शुक्रवार को मार्गदर्शन मिलने के बाद शनिवार से पोर्टल को लाइव कर दिया जाएगा।

हाजिरी बना स्कूल से गायब मिले दो शिक्षक

समस्तीपुर। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रमुख अर्चना देवी व उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरटोल अमसौर का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन स्टॉक पंजी में दर्ज चावल की मात्रा व भंडार में अंतर पाया गया। छात्रों व अभिभावकों ने शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं आने और छात्रवृत्ति राशि के गबन की शिकायत की।

TET Exam : 35 वर्ष उम्र सीमा रही तो लाखों हो जाएंगे बाहर

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 35 साल करने से राज्य के लाखों अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो जाएंगे। अभ्यर्थियों में इसे लेकर आक्रोश है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अधिकतम उम्र सीमा 37 साल होनी चाहिए।

समान काम के लिए मिले समान वेतनमान : पिछले दो महीने से शिक्षक संघ और सरकार आमने-सामने

बेगूसराय। शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन बहिष्कार तथा पटना में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मंसूरचक में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंजनी कुमार ईश्वर ने की।

शिक्षक नियोजन को जिप अध्यक्ष व डीडीसी आमने-सामने

 छपरा। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण एवं उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार आमने-सामने आ गए हैं। बिना अध्यक्ष के अनुमति के शिक्षक नियोजन करने को गंभीरता से लेते हुए जिप अध्यक्ष ने डीडीसी से जवाब तलब करते हुए नियोजन स्थगित करने का आदेश दिया है।

सीबीएसइ के शिक्षकों से भी जांच करायी जायेंगी कॉपियां

पटना : राज्य में मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य हर हाल में समय पर पूरा करने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिये हैं. कई जगहों पर  इस कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश मुख्य सचिव (सीएस) अंजनी कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को दिया है. 

प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की शुरू हुई जांच

धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों में वर्ष 2015 में हुई शिक्षक नियुक्ति की जांच गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन बाघमारा, झरिया, बलियापुर, गोविंदपुर व तोपचांची प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) प्रमाण-पत्रों की जांच हुई. तीन सदस्यीय जांच टीम में डिप्टी डीएसइ लीला उपाध्याय, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार मांझी व बीइइओ दिलीप कुमार शामिल हैं.

मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार को लेकर डीएम व शिक्षकों के बीच नोंकझोंक

मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार को लेकर जिलाधिकारी के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व सचिव बीच विवाद हुआ. डीएम मो सोहैल ने कहा कि मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार से बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. शिक्षकों की मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी.  

वेतन नहीं मिलने से परेशानी

सुपौल। क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों को विगत तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रुपये के अभाव में दुकानदार भी ऐसे शिक्षक को राशन देने में असमर्थता जाहिर कर रहा है।

लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास नहीं होगा सफल : संघ

मधेपुरा। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का शिक्षा सत्याग्रह सातवें दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सदर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय समक्ष धरना दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार लाखों छात्र-छात्राओं के प्रति लापरवाह बनी है।

शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे शिक्षक

मधेपुरा। समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आगामी 17 अप्रैल से विद्यालयों में शिक्षण कार्य को बंद कर तालाबंदी करने का आह्वान किया हैं। इसको लेकर गम्हरिया के प्रस्तावित उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता प्रखंड, पंचायत शिक्षकों की बैठक हुई।

जांच में अनुपस्थित मिले शिक्षक, होगी कार्रवाई

मधेपुरा। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से जिले के माध्यमिक शिक्षकों में हड़कंप मचा गया है। सदर अनुमंडलाधिकारी संजय कुमार निराला ने रासबिहारी उच्च विद्यालय व केशव कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया।

सरकार को हर हाल में माननी होगी मांगें : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षकों की बैठक

धेपुरा। समान काम की समान वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर 17 अप्रैल से शिक्षक हड़ताल चले जाएंगे। यह निर्णय बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षकों की बैठक में ली गई। बैठक में उपाध्यक्ष राम विलास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

24वें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

मधेपुरा। वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा 24 वें दिन भी मूल्यांकन बहिष्कार जारी है। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि मोर्चा के संयोजक प्रो. धुवेन्द्र कुमार के आह्ववान पर पर संपूर्ण बिहार में मूल्यांकन कार्य पूर्णत: बंद है।

सरकार के सख्त फरमान के बाद आरपार की लड़ाई के मूड में हैं शिक्षक

मुंगेर। सरकार के सख्त फरमान के बाद भी वित्तरहित शिक्षक अपने मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे हुए हैं। वित्तरहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। शुक्रवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों के समक्ष शिक्षकों ने धरना व प्रदर्शन किया और उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखा।

वित्तरहित शिक्षकों ने निकाला अर्थी जुलूस

खगड़िया। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की अर्थी जुलूस निकाली गई। उक्त जुलूस कोशी कॉलेज मेन गेट से निकलकर समाहरणालय रोड होते हुए मध्य विद्यालय हाजीपुर चौक पर पहुंचे। यहां अर्थी रूपी पुतले को जलाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई प्रो. योगेश चंद्र गुप्ता ने की।

सरकार ने बढ़ाया दबाव तो बैक फुट पर आए शिक्षक

कैमूर: समान काम के लिए समान वेतन की मांग को ले माध्यमिक शिक्षकों द्वारा बीते एक पखवारे से इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहिष्कार किया जा रहा है। शिक्षक अपनी मांगों को ले चट्टानी एकता का दावा कर रहे थे। परंतु परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को ले सरकार ने दबाव बनाया तो अब शिक्षक बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।

मूल्यांकन कार्य को बाधित करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई , अनुपस्थित शिक्षको पर दर्ज कराए प्राथमिकी

गया। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य को बाधित करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करें, जो भी व्यक्ति या शिक्षक मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहते हैं, या बाधित करते है, उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं।

मूल्यांकन में देरी के लिए विभाग जिम्मेदार: महासंघ

कटिहार। वित्त रहित शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले वित्त रहित शिक्षकों का मूल्यांकन बहिष्कार 24वें दिन भी जारी रहा। बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ भी मूल्यांकन कार्य के विरोध का समर्थन कर रही है।

अब शिक्षकों को बर्खास्तगी का भी डर नहीं


गया। मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पा रहा है। इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन तो शुरू भी हुई है। परंतु, मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। एक अप्रैल से ही कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू करना था।

कल दिनांक 08/04/2017 को पटना में गांधी मैदान में बड़ी मूर्ति के पास 11 बजे बैठक : Tet अध्यक्ष

कल दिनांक 08/04/2017 को पटना में गांधी मैदान में बड़ी मूर्ति के पास 11 बजे बैठक है आप सभी टेट पास साथी जरूर आएं। क्यों की उम्र को 35 से बढ़ा कर 37 कर दिया गया है।

गर 4 लाख में से मात्र 40 हज़ार भी अगर जेल भरो अभियान में शामिल हो जायेंगे तो सरकार की खटिया यूँ ही खड़ी हो जायेगी

ये अंधी, गूँगी, बहरी बहार सरकार एक तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय (SC) के आदेश की अवहेलना बाज़ नहीं आती है ऊपर से समान काम समान वेतन देने से मुकर जाती है। और उल्टा शिक्षकों को धमकाने का प्रयास करती है। इतना नाइंसाफी सिर्फ और सिर्फ बिहार में ही हो सकता है।

पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने मूल्यांकन से अपना हाथ खिंचा

पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने मूल्यांकन से अपना हाथ खिंचा

समान काम समान वेतन पर दायर केस की सुनवाई कल

समान काम समान वेतन पर Tsunss(गोपगुट) की ओर से हाइकोर्ट पटना में दायर रिट सं cwjc 703/2017 सहित अन्य संगठनों द्वारा दायर केस की सुनवाई आज नही हो सकी।कल सुनवाई की संभावना।

शिक्षक संगठन नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी , हाथी का दाॅत है खाने का और दिखाने का और : नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा

आज दिनांक 07/04/2017 को सभी नियोजित शिक्षक संगठनों की बैठक होना था ,हुआ भी है।
सभी संघों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे लेकिन जो लोग शिक्षक एकता की बात क्या करते थे वहीं लोगों ने शिक्षको के साथ धोखा किया और केवल अपनी नेता गीरी के लिए बैठक में शामिल नहीं हुए ।इन लोगों की नेता गीरी को देखा जाए ,यह लोग शिक्षक संगठन नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी चलाते हैं। ,इन लोगों का हाथी का दाॅत है खाने का और दिखाने का और।

17 अप्रैल को मुख्यमंत्री के मौजूदगी में अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का किया जायेगा पुरज़ोर विरोध : राजू सिंह

समान काम समान वेतन, समान सेवा शर्त,एक जुलाई 2015 से अप्रशिक्षित/प्रशिक्षित सभी शिक्षकों को ग्रेड पे एवम् अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक मुश्त प्रशिक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर जारी शिक्षक आंदोलन की गति तेज़ करने के लिए आज दिनांक 7 अप्रैल को बुद्धा पार्क पटना में नियोजित शिक्षक संगठनों की बैठक हुई।

4200 दरोगा और सिपाही की भर्ती

4200 दरोगा और सिपाही की भर्ती

Breaking : नीतीश सरकार करेगी प्राइमरी शिक्षकों का अंतरजिला तबादला

पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण के संबंध में बड़ा फैसला किया है. इस आशय का आदेश आज गुरुवार को प्राथमिक शिक्षा के निदेशक एम. रामचंद्रडू ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के नाम जारी कर दिया है.

समान काम , समान वेतन CWJC 19301/2017 में सुनवाई कल लंच के बाद

समान काम : समान वेतन
आज नहीं हो सकी सुनवाई।

डिसूजा जी एक शिक्षक नेता होकर भी अभी वो ज्ञान और दूरदर्शिता से बहुत दूर : Sarswat Sameer

डिसूजा जी का पोस्ट पढा और पढ़कर बड़ा ही ताज्जुब हुआ कि एक शिक्षक नेता होकर भी अभी वो ज्ञान और दूरदर्शिता से बहुत दूर हैं।

कक्षा I से V तक (पंचायत एवं प्रखण्ड शिक्षक /नगर शिक्षक के बेसिक ग्रेड ) शिक्षक हेतु

कक्षा I से V तक (पंचायत एवं प्रखण्ड शिक्षक /नगर शिक्षक के बेसिक ग्रेड ) शिक्षक हेतु :
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय प्रशिक्षण (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो

पाठक बाबा टीम द्वारा दायर cwjc 703/2017 की सुनवाई

पाठक बाबा टीम द्वारा दायर cwjc 703/2017 की सुनवाई

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार : समान कार्य , समान वेतन , प्रशिक्षण , मूल्यांकन , शिक्षामंत्री से जुड़ी और खबरें

पुरे बिहार भर में कुल 17 संघ है, सभी के नाक ऊँचे है , कोई किसी से कम नहीं है!

समान काम के लिए समान वेतन मामले पर शिक्षा मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : पूरण कुमार

कोर्ट का आर्डर : चार लाख नियोजित शिक्षक को समान काम - समान वेतन देने के लिए दायर याचिकाओं की सुनवाई अप्रैल 2017 के प्रथम सप्ताह में

समान काम समान वेतन रटते है........ परंतु समान काम करने को कोई तैयार नही....!!!!!

आन्दोलन की रूपरेखा तय : 17 अप्रैल से चरणबद्ध आन्दोलन करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल

नियोजित शिक्षकों को समायोजित न करना इस प्रदेश के नौकरशाहों की कार्यपालक निष्क्रियता है..!

जरूरी नहीं कि आंदोलन में हम 4 लाख के प्रतिनिधित्व का दम भरने वाले अभियान में सर खपाएं.. जरूरी ये भी नहीं कौन हमारे साथ चल रहे और कौन नहीं.. ट्रेड यूनियन स्ट्रगल में ये सब आम बातें हैं..हर कोई सक्सेस लवर होता है यहाँ.. लाभ और सुविधाओं को लेकर मनोगतिक आवेग प्रचंड होता है..इसलिए मैंने यहाँ अपनी इस चिंता को साझा किया और मांग के मुद्दे को चिन्हित करने की कोशिश किया..!

Pl share : दिल को छू लेने वाली ऐसी 37 लाइनें

दिल को छू लेने वाली ऐसी 37-लाइनें
1. *क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं*।
2. *ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं* ।

ब्रेकिंग: छात्रों के लिए खुशखबरी BSEB ने जारी किया कार्यक्रम इस तारीख से होगी TET परीक्षा!

ब्रेकिंग: छात्रों के लिए खुशखबरी BSEB ने जारी किया कार्यक्रम इस तारीख से होगी TET परीक्षा!
BSEB ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है, अब TET परीक्षा 11 जून को होगी.

नियोजित शिक्षक का भविष्य निधि से संबंद्धित पत्र

नियोजित शिक्षक का भविष्य निधि से संबंद्धित पत्र

शिक्षकों की बहाली का सच : सरकार को शिक्षक नहीं बंधुआ मजदूर चाहिए : TSUNSS

शिक्षकों की बहाली का सच
जब प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बहाली होनी है तो इस तरह का बंधन की बीएड या डीएलएड वाले ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है,तर्कहीन और असंगत प्रतीत होता है।

मांगे पूरी नहीं हुई तो चलेगा शिक्षा सत्याग्रह अभियान

 संवाद सहयोगी, किशनगंज : समान काम के बदले समान वेतन की मांग पूरी नहीं हुई तो शिक्षा सत्याग्रह आंदोलन चलाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा चौथे दिन भी मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ सूबे के सभी जिलों में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहा है।

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार : समान कार्य , समान वेतन , प्रशिक्षण , मूल्यांकन , शिक्षामंत्री से जुड़ी और खबरें

10 से जेल भरो आंदोलन करेंगी आंगनबाड़ी सेविका

मुंगेर। बिहार राज्य आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किला स्थित शहीद स्मारक गेट के समीप मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना दिया। उपस्थित सेविका व सहायिकाओं को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष जगदीश मंडल ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं को ठग रही है।

मिलता है 400 रुपये रोजाना पर काम बिहार पुलिस से कम नहीं

भागलपुर  : गृह रक्षकों का अपना दर्द है. उनका कहना है कि बिहार पुलिस के जवान की तरफ ही वे भी ड्यूटी करते हैं. वे भी गश्ती में जाते हैं और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होने पर वे भी बिहार पुलिस के जवान की तरह आगे रहते हैं. पर उनके साथ समान बरताव नहीं किया जाता.

राज्यपाल के आश्वासन के बाद होमगार्ड जवानों की हड़ताल खत्म

राज्यपाल के आश्वासन के बाद होमगार्ड जवानों की हड़ताल खत्मराज्यपाल के आश्वासन के बाद होमगार्ड जवानों की हड़ताल खत्म

प्रारंभिक शिक्षक संघ चलाएगा चरणबद्ध आंदोलन

रोहतास। स्थानीय कुशवाहा सभा भवन में मंगलवार को जयप्रकाश ¨सह की अध्यक्षता में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। जिसमें समान काम, समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों ने आंदोलन की रूपरेखा बना संघ के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।

सरकार को माननी होगी शिक्षकों की मांग: संघ

मधेपुरा। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी शिक्षा सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी रहा। सत्याग्रह आंदोलन के कारण मैट्रिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं हो सका। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समान काम के लिए समान वेतन पर अपना स्पष्ट ²ष्टिकोण जाहिर कर दिया है।

न सरकार मान रही और न ही शिक्षक संघ झुक रहा

सुपौल। न सरकार वित्तरहित शिक्षकों की मांगे मानने को तैयार है और न ही आंदोलनरत शिक्षक ही झुकने के मूड में दिख रहे हैं। नतीजा है इंटर व मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाधित है।

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में हुई आंदोलन की रूपरेखा तैयार

पूर्णिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन कुमार जयसवाल कर रहे थे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम उपस्थित थे।

वित्तरहित शिक्षकों का नंग-धड़ंग प्रदर्शन

मूल्याकंन का बहिष्कार . सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, मांगें माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन

 बेतिया  : समान काम, समान वेतन के मुद्दे पर विगत 21 दिनों से इंटर उतर  पुस्तिका मूल्याकंन कार्य का वहिष्कार कर धरना  पर डटे वित्तरहित शिक्षकों ने मंगलवार को नंग -धड़ंग प्रर्दशन कर सरकार विरोधी नारे लगाये. राज इंटर  काॅलेज के मुख्य द्वार के समीप धरना  पर डटे वित्तरहित संघर्ष मोर्चा के  तत्वावधान में शिक्षकों ने नंग -

टीइटी परीक्षा में उम्र सीमा 35 साल करने का विरोध

पटना : बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सरकार द्वारा टीइटी परीक्षा में आवेदन करने की उम्र सीमा 37 से 35 करने को लेकर विरोध जताया गया है. 

शिक्षक संघों ने विभाग के आदेश पर जताई नाराजगी

समान काम के लिए समान वेतन तथा अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन बहिष्कार जारी है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने खुद को मूल्यांकन से अलग रखा है।

बिहार सरकार के भेदभाव वाली नीति के चलते शिक्षक जूता पॉलिश करे प मजबूर

एक नीहन काम अवुरी एक नीहन वेतन के मांग करत वित्त रहित शिक्षक अब पेट भरे खाती जूता पॉलिश करे प मजबूर हो गईल बाड़े। अपना मांग प राज्य सरकार के ओर से कवनो कार्रवाई ना होखे से भुखमरी के कगार प पहुँच चुकल अयीसन शिक्षक पछिला 20 दिन से धरना देतारे, लेकिन ए धरना से शायद केहु प असर नईखे होखत।

टीईटी के लिए गुरुवार से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म, बीएड पास ही कर सकेंगे अप्लाई

पटना.बिहार बोर्ड ने बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 के लिए फॉर्म भरने की घोषणा कर दी है। टीईटी के लिए 6 अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू होगा। 25 अप्रैल तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। टीईटी के लिए आवेदन सिर्फ बीएड पास अभ्यर्थी ही कर सकते हैं।

सरकार के फरमान से नहीं डरेंगे वित्तरहित शिक्षक

सुपौल। समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का संयुक्त आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 22 वें दिन भी बाधित रखा।

शिक्षकों को डराना बंद करे सरकार : संघ

मधेपुरा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की अनुमंडल इकाई ने सदर बीआरसी भवन में बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि पूर्ण वेतनमान मिलने को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को लम्बा ¨खचता देख घबरा गई है।

सामूहिक स्थानांतरण की मांग पर अड़े शिक्षक

जमुई। स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक के पक्ष में शिक्षकों ने आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। उक्त घटना से आक्रोशित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने घटना के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया है लिहाजा पिछले पांच दिन से विद्यालय बंद है।

TET : ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, परीक्षा 11 जून को

TET : ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, परीक्षा 11 जून को
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक प्रात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार यानी आज से शुरू हो गयी है. बिहार बोर्ड ने 23 मार्च 2017 को इसकी तिथि घोषित कर दी थी. जानकारी के मुताबिक, इस बार ऑनलाइन ही आवेदन लिये जायेंगे और सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे.

फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाकर टैक्स बचाने वालों के लिए बुरी खबर !

फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाकर टैक्स बचाने वालों के लिए बुरी खबर !
नई दिल्लीः फर्जी हाउस रेंट स्लिप दिखाकर टैक्स बचाने वालों के लिए बुरी खबर है. अक्सर आप परिवार या रिश्तेदारों के जरिए फर्जी रेंट स्लिप दिखाकर एचआरए क्लेम कर लेते थे पर अब से ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर से संबंधित प्रॉपर्टी के वैध किराएदार का सबूत मांग सकता है.

पूर्ण वेतनमान के लिए पूर्ण एकता बनाए : राजेश प्र यादव मीडिया प्रभारी BPNPSS

अब तक के शिक्षक आंदोलन को अध्ययन से पाता चला हैं कि 2015 महा आंदोलन में जिस प्रकार एकता हुई ( हलांकि ज्यादा देर टिक नहीं पायी) से हमे यही सीख मिला कि जबतक हम एक होकर नहीं लड़ेंगे तबतक किसी बड़े लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।

शिक्षक हूं सम्मान चाहिए ..........(एक शिक्षक की व्यथा)

"""" शिक्षक हूं सम्मान चाहिए """''
-----------------------------------(एक शिक्षक की व्यथा)

दरभंगा में नियोजित शिक्षकों ने पूर्ण तालाबंदी के लिए दिया अपना मत

दरभंगा में नियोजित शिक्षकों के द्वारा " समान काम और समान वेतन " हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें मूल्यांकन् बहिष्कार को और दुरूस्त करने तथा पूर्ण तालाबंदी के लिए सभी शिक्षकों ने अपना मत दिया ।

सरकार मे बढी़ हलचल... 4 अप्रैल को नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को तलब किया....

सरकार मे बढी़ हलचल... 4 अप्रैल को नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को तलब किया....

अनशनकारी साथी Tsunss की सरला जी की चिट्ठी सारे शिक्षकों के नाम

अनशनकारी साथी Tsunss की सरला जी की चिट्ठी सारे शिक्षकों के नाम

सरकार की धमकी से नहीं डरने वाले शिक्षक , समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर शिक्षक अड़े

पटना। कार्यालय संवाददाता एफआईआर की चेतावनी के बाद वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने कहा कि विभाग की इस धमकी से शिक्षक डरने वाले नहीं है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन का बाहिष्कार किया जाएगा।

कॉपी मूल्यांकन में बाधा डालने वाले शिक्षकों पर होगी एफआईआर , रोक दी जाएगी राशि

पटना। कार्यालय संवाददाता मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कॉपियों के मूल्यांकन में व्यवधान डालने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है। इसके लिए सभी जिलों के डीएम, वरीय पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है।

निम्नांकित मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिशें पुरजोर हों

शिक्षक साथियों..!! बहुत ही उद्विग्नता से.. ये मानते हुए कि नेतृत्व के काफिले में चल रहे अधिकांश साथी हमारी बात से कोई इत्तिफ़ाक़ न रखेंगे ..फिर भी कुछ अपील करने की कोशिश से खुद को रोक नहीं पा रहा..!

Breaking : शिक्षको का आन्दोलन समाप्त करने के लिए होगी वार्ता ।।

शिक्षको का आन्दोलन समाप्त करने के लिए होगी वार्ता ।।

सरकार के गीदड़ भभकी का देंगे करारा जबाब - आनंद ( मांग पूरी होने तक मूल्यांकन बहिष्कार जारी रखने का संकल्प )

जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के कई संकुल पर जाकर संघ के राज्य व्यापी आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन मूल्यांकन बहिष्कार का जायजा लिया ।

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार : समान कार्य , समान वेतन , प्रशिक्षण , मूल्यांकन , शिक्षामंत्री से जुड़ी और खबरें

समान काम के लिये समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार ..चाहे इसके लिये ज़ितनी कूर्बानी देनी परे ..Tsunss (m-gg),समस्तीपुर

शिक्षकों को ''शिक्षक'' के रूप में अवसर मिले : संविधान के अनुच्छेद 14 में और मानव अधिकार घोषणा पत्र के अनुच्छेद 21, 22, और 23 में वर्णित होते हुए भी नाना नामधारी शिक्षक मौजूद

समान काम समान वेतन पाने के तरीके : TSUNSS

समान काम समान वेतन पर सरकार नहीं मानी किंतु अन्य मांगो का क्या हुआ

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने माना, बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर नही है……

19वें दिन भी जारी रहा वित्तरहित कर्मियों का आंदोलन

बेतिया। लगातार 19 दिनों से चल रही वित्तरहित शिक्षकों की हड़ताल अब आक्रमक रूप लेने लगी है। हड़ताली शिक्षकेत्तर कर्मचारी व शिक्षकों ने जहां प्रायोगिक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर सरकार के सामने चुनौती खड़ा कर दी है। वहीं वित्तरहित कर्मचारियों के समक्ष अब करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है।

शिक्षक का विरोधः तीसरे दिन भी नहीं शुरू हो पाया मैट्रिक के आंसर पेपर की जांच

पटना. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मैट्रिक के मूल्यांकन का काम एक अप्रैल से ही शुरू हो गया है। लेकिन, माध्यमिक शिक्षक संघ के विरोध के कारण तीसरे दिन भी मूल्यांकन का काम शुरू नहीं हो पाया है। पूरे बिहार में 17 लाख बच्चों ने मैट्रिक री परीक्षा दी थी। इनकी कॉपी को जांचने के लिए बोर्ड ने 42 हजार शिक्षकों को लगाया है। इसके लिए 102 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं।

तीसरे दिन भी बाधित रहा मूल्यांकन कार्य

सुपौल। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा सुपौल के बैनर तले मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीसरे दिन सोमवार को भी बाधित रहा।

समान काम , समान वेतन : मूल्यांकन बहिष्कार का भाजपा ने किया समर्थन

 कैमूर: जिले में शिक्षक संघों द्वारा समान कार्य और समान वेतन के मांग को ले कर किए जा रहे मूल्यांकन बहिष्कार कार्यक्रम का जिला भाजपा पार्टी द्वारा समर्थन किया गया है।

समान काम , समान वेतन : मैट्रिक के मूल्यांकन का तीसरे दिन भी हुआ बहिष्कार

बक्सर : सबकी शिक्षा एक समान, सबका वेतन एक समान की मांग को ले बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। इसको लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने बक्सर के दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर असहयोग करते हुए योगदान नहीं किया।

समान काम , समान वेतन : सरकार व शिक्षक आमने-सामने, छात्र परेशान

वैशाली : पिछले एक पखवारे से वित्तरहित शिक्षकों व सरकार के बीच जारी तनातनी की वजह से इंटर का मूल्यांकन कार्य बाधित पड़ा है। अब नियोजित शिक्षक भी मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार हड़ताल पर डट गए हैं। ऐसे में मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों का ¨चतित होना लाजमी है।

समान काम , समान वेतन : 17 अप्रैल से सभी विद्यालयों में किया जाएगा तालाबंदी

मधेपुरा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को महासंघ कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड संघीय पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्तावित हड़ताल का पुरजोर समर्थन करते हुए आगामी 17 अप्रैल से सूबे के सभी 74 हजार विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी का संकल्प लिया गया।

समान काम , समान वेतन : सरकार की नीतियों का विरोध रहेगा जारी

सुपौल। समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को ले 23 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन विधानसभा घेराव शिक्षा मंत्री से वार्ता के पश्चात स्थगित कर दिया गया। आंदोलन की समीक्षा एवं रणनीति पर विचार को ले बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की एक बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह की अध्यक्षता में सुपौल हाई स्कूल सुपौल के सभागार में संपन्न हुई।

समान काम , समान वेतन : सुप्रीम कोर्ट के आदेश का राज्य सरकार अनुपालन नहीं कर रही है

औरंगाबाद। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ का आंदोलन तीसरे दिन सोमवार को जारी रहा। शिक्षक मूल्यांकन कार्य से दूर रहे। अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में सत्याग्रह पर बैठे शिक्षकों ने रविवार को राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

समान काम , समान वेतन : वित्तरहित शिक्षकों की मांग जायज

सहरसा। पिछले बीस दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में दिए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए नव जागरण मंच ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है।

समान काम , समान वेतन : नहीं बन रही सहमति, मैट्रिक व इंटर का मूल्यांकन बाधित

कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहा वित्तरहित शिक्षकों के मूल्यांकन कार्य का विरोध 20वें दिन भी जारी रहा। वित्त रहित शिक्षकों के आंदोलन के कारण इंटर का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह प्रभावित है।

समान काम , समान वेतन : जीपीओ से नहीं भेजे गए पत्र और पार्सल


पटना। समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर पटना प्रमंडल के सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। डाककर्मी जीपीओ परिसर में पूरे दिन मुख्य डाकघर के समक्ष प्रदर्शन करते रहे।

समान काम , समान वेतन : जारी रहेगा इंटरमीडिएट कॉपी मूल्यांकन का बहिष्कार

पूर्णिया। पूर्णिया कॉलेज में इंटरमीडिएट कॉपी का मूल्यांकन 18वें दिन भी बाधित रहा। कॉलेज परिसर में वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा पटना के आह्वान पर धरना प्रदर्शन जारी है।

समान काम , समान वेतन : माग पूर्ण होने तक हडताल रहेगा जारी

दलसिहसराय- विहार राज्य संयुक्त मोर्चा पटना के आहवान पर बिहार राज्य के 507 इंटर कालेज मे कॉर्यरत शिक्षक /परीक्षको ने इंटर परीक्षा 2017 के सैद्ध्यातिक और प्रायोगिक परीक्षाओं को बाधित करने का आहवान किया ह्रै,| सारे शिक्षक सांकेतिक हड़ताल पर हैं।

पूर्ण वेतनमान के मुद्दे पर शिक्षकों की बैठक

पटना| वरीयताएवं पूर्ण वेतनमान के विषय पर रविवार को राज्यभर से आए प्लस टू शिक्षकों एवं संगठन के पदाधिकारी की बैठक बिहार पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में हुई।

समान काम , समान वेतन : माध्यमिक शिक्षकों का सत्याग्रह जारी

जमुई। सबकी शिक्षा एक समान, सबका वेतन एक समान की मांग के साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का शिक्षा सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी रहा। शहर के कचहरी चौक स्थित स्व. अभय ¨सह स्मारक स्थल पर माध्यमिक शिक्षक शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे रहे। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

समान काम , समान वेतन : सेविका-सहायिका महासंघ ने फूंका सीएम का पुतला


बेतिया। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका महासंघ गोपगुट ने अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

वित्तरहित शिक्षकों का प्रदर्शन जारी

जहानाबाद। अपनी मांगों को लेकर 20 दिनों से आंदोलन कर रहे वित्तरहित शिक्षकों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। संयुक्त मोर्चा शिक्षक महासंघ के बैनर तले बड़ी संख्या में वित्तरहित शिक्षकों ने स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय स्थिल मूल्यांकन केंद्र के समीप प्रदर्शन किया।

मांगें पूरी होने तक नहीं होगा कॉपियों का मूल्यांकन : संघ

नालंदा। सरकार के असहयोग, वादाखिलाफी तथा शिक्षक विरोधी नीतियों का हवाला देकर शिक्षकों ने तीसरे दिन भी मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया। मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षक गांधी जी के सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं। सरकार को हठ छोड़ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करना चाहिए।

गृहरक्षकों की हड़ताल 24वें दिन भी जारी

अरवल ग्रामीण : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इंकाई के तत्वावधान में 24 वें दिन भी हड़ताल जारी रहा. इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष जमादार सिंह ने किया.

धरना-प्रदर्शन . टीइटी को लेकर लगातार बढ़ता जा रहा है विरोध , एआइएसएफ ने निकाला अर्थी जुलूस

धरना-प्रदर्शन . टीइटी को लेकर लगातार बढ़ता जा रहा है विरोधजिला मुख्यालय में विभिन्न बीएड कॉलेज के छात्रों ने बैठक कर सरकार के टीइटी के फैसले का विरोध किया.
 मधेपुरा : टीइटी को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. सत्र 2016-18 के बीएड के छात्रों ने एआईएसएफ के नेतृत्व में आंदोलन का बिगूल फूंक दिया है. जिला मुख्यालय में विभिन्न बीएड कॉलेज के छात्रों ने बैठक कर सरकार के टीइटी के संबंध में फैसले का विरोध किया.

मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी, मांगों पर अड़े हैं शिक्षक

मुंगेर :  वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा जिला इकाई के महासचिव प्रो धीरेंद्र कुमार धीरनिधि के नेतृत्व में 19वें दिन भी इंटरमीडिएट परीक्षा- 2017 की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य तथा प्रायोगिक परीक्षा का बहिष्कार जारी रहा़   इस दौरान बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय तथा जिला स्कूल में मूल्यांकन कार्य पूर्णत: ठप रहा़

उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अधर में : बिना मांग पूर्ण होने तक वीक्षक डटे रहेंगे आंदोलन पर

बिना मांग पूर्ण होने तक वीक्षक डटे रहेंगे आंदोलन पर

मांगों को लेकर िवत्तरहित शिक्षक हड़ताल पर 
इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन का कर रहे हैं बहिष्कार 

आज से 4600 शिक्षक करेंगे मैट्रिक की कॉपियों की जांच

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 102 मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार से 4600 शिक्षकों द्वारा कॉपियों की जांच की जायेगी. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से मैट्रिक की काॅपियों की जांच करने का निर्णय लिया गया है.

यहां पढ़ाने के बजाय जूते पॉलिश कर रहे शिक्षक

एक जैसे काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे वित्त रहित शिक्षकों के मोतिहारी में जूता पॉलिस करने का मामला सामने आया है.
इंटर परीक्षा के मुल्याकंन कार्य को ठप कराकर वितरहित शिक्षक कर्मी पिछले 18 दिनों से हडताल पर हैं. मोतिहारी नगर के जिला स्कूल और मंगल सेमिनरी में मुल्याकंन कार्य को ठप कर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं.

शिक्षकों को जरूर दिलाया जाएगा अधिकार : सुशील मोदी

बेगूसराय। भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार दोनों सदनों में प्रश्न कर रही है। हाल में हमारे मित्रों इस मुद्दे पर राज्य सरकार को पूरी तरह घेर लिया था। परंतु, राज्य की वर्तमान सरकार छल और झूठ पर विश्वास करती है, साफ बोलने के बजाए उसे टालने के प्रयास में हैं, परंतु, हम शिक्षकों को जरूर उनका वाजिब हक दिलाएंगे।

17 अप्रैल से चरणबद्ध आन्दोलन करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

आज दिनांक 02-04-2017 को पटना में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में हुई । बैठक में राज्य संघ के सभी पदाधिकारी एवं बिहार के 38 जिलों के अध्यक्ष/सचिव शामिल हुए ।

अनुकम्पा पर नियोजन/नियुक्ति से सम्बंधित फैसला सरकार के पक्ष में और नियोजित शिक्षक के पूर्ण वेतनमान की मांग के विरुद्ध

देखिये अब हमारे नियोजित शिक्षक भाई कैसे उछलने लगे अनुकम्पा पर नियोजन/नियुक्ति से सम्बंधित याचिका पर फैसला आने के बाद।........
वास्तविकता यह है की इस निर्णय ने बड़ा झटका दिया है नियोजित शिक्षकों को खासकर मृत नियमित शिक्षक के आश्रित को।कैसे ,,,,,ज़रा गौर से पढ़ें......

शिक्षक स्थायी नही कर सकते तो बन्द किजिए स्कूल : सुप्रीम कोर्ट

शिक्षक स्थायी नही कर सकते तो बन्द किजिए स्कूल : सुप्रीम कोर्ट

खुशखबरी अंततः मिल ही गयी B.Ed Appearing Candidates को TET में बैठने की अनुमति

खुशखबरी अंततः मिल ही गयी B.Ed Appearing Candidates को TET में बैठने की अनुमति

ये वही कुंदन सिंह हैं जिनकी चर्चा अमित विक्रम जी ने अपने पोस्ट में की है... कुंदन सिंह की कलम से अमित विक्रम

ये वही कुंदन सिंह हैं जिनकी चर्चा अमित विक्रम जी ने अपने पोस्ट में की है... कुंदन सिंह की कलम से अमित विक्रम
""अमित विक्रम जी अगर तुम्हारी बात सही भी है तो तुमसे मैं पूछता हूँ......

B.Ed Appearing Candidates ने BTET में मौका मिलें इसी संबंध में आज मुख्यमंत्री सचिवालय , पटना एवं मानव संसाधन विकास विभाग को ज्ञापन सौपा .....

B.Ed Appearing Candidates ने BTET में मौका मिलें इसी संबंध में आज मुख्यमंत्री सचिवालय , पटना एवं मानव संसाधन विकास विभाग को  ज्ञापन सौपा .....

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने माना, बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर नही है……

न्यूज़ डेस्क : आखिरकार बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी माना की बिहार में शिक्षा का स्तर सही नही है. मंत्री ने एक एनजीओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसने सरकारी स्कूलों में खराब शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर निचले स्तर पर एक व्यापक सर्वेक्षण किया था.

अनुकम्पा मामले मे सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को झटका ! समान काम समान वेतन की कोर्ट मे लड़ाई जोर शोर से होगी !

अनुकम्पा मामले मे सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को झटका !
समान काम समान वेतन की कोर्ट मे लड़ाई जोर शोर से होगी !

जनहित याचिका (PIL) दायर करने की क्या प्रक्रिया है, आइये जानते हैं

जनहित याचिका के मेरे एक लेख पर श्रुति बहिन ने पूछा है कि जनहित याचिका दायर करने की क्या प्रक्रिया है तो आइये जानते हैं इस लेख में :- की कैसे दाखिल करें PIL

वित्तरहित शिक्षकों की मांग शीघ्र पूरी करें सरकार : बूटा

सीतामढ़ी। बिहार यूनिवर्सिटी टीचर्स संघ के एसएलके कॉलेज सचिव डॉ आनंद किशोर ने पिछले 18 दिनों से मांगों को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे वित्त रहित इंटर कॉलेज व माध्यमिक विद्यायल कर्मियों की मांग को पूरा करने का आग्रह सरकार से किया है।

शिक्षक नियोजन के लिए आज होगी काउंसेलिंग

पटना : पटना जिले के चार नगर निकायों में शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग तीन अप्रैल यानी आज होगी. दानापुर, खगौल और मसौढ़ी नगर पर्षद के साथ-साथ बख्तियारपुर नगर पंचायत की कुल 400 सीटों के लिए राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरिंग रोड,  डाकबंगला में आयोजित होगी.

बिहार: पहले खुद पढ़ेंगे, फिर पढ़ाएंगे मास्टर साहब

पटना [जेएनएन]। मास्टर साहब पहले खुद पढ़ेंगे। फिर कक्षा में पढ़ाएंगे। राज्य सरकार ने शिक्षक शिक्षा संस्थानों में 'फेस टू फेस' कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया गया है। शिक्षा विभाग अब जिलों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है।

न टीचर हैं, न टेक्स्ट बुक, ऐसे कैसे पूरी होगी सीएम नीतीश कुमार की उर्दू वाली ख्वाहिशें

सीएम नीतीश कुमार ने जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम के दौरान यह ख्वाहिश जाहिर की थी कि बिहार का हर बच्चा उर्दू जाने ताकि उसकी भाषा बेहतर हो. निश्चित तौर पर उर्दू ऐसी जबान है कि जिसके इस्तेमाल से हमारा अपना अंदाज-ए-बयां बेहतर हो सकता है.

शिक्षक का विरोधः तीसरे दिन भी नहीं शुरू हो पाया मैट्रिक के आंसर पेपर की जांच

पटना. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मैट्रिक के मूल्यांकन का काम एक अप्रैल से ही शुरू हो गया है। लेकिन, माध्यमिक शिक्षक संघ के विरोध के कारण तीसरे दिन भी मूल्यांकन का काम शुरू नहीं हो पाया है। पूरे बिहार में 17 लाख बच्चों ने मैट्रिक री परीक्षा दी थी। इनकी कॉपी को जांचने के लिए बोर्ड ने 42 हजार शिक्षकों को लगाया है। इसके लिए 102 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं।

19वें दिन भी जारी रहा वित्तरहित कर्मियों का आंदोलन

बेतिया। लगातार 19 दिनों से चल रही वित्तरहित शिक्षकों की हड़ताल अब आक्रमक रूप लेने लगी है। हड़ताली शिक्षकेत्तर कर्मचारी व शिक्षकों ने जहां प्रायोगिक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर सरकार के सामने चुनौती खड़ा कर दी है। वहीं वित्तरहित कर्मचारियों के समक्ष अब करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है।

समान काम का मिले समान वेतन : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ


सहरसा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का दूसरे दिन भी बहिष्कार कर मनोहर हाई स्कूल के समक्ष धरना दिया।

शिक्षकों ने की लाठीचार्ज की ¨नदा

अरवल। स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ की बैठक में पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा शिक्षकों पर लाठी चलाए जाने की घोर ¨नदा की गई।

प्रेरकों ने की सेवा नियमित किए जाने की मांग

जहानाबाद। बिहार राज्य साक्षरता प्रेरक समन्वयक संघ ने केंद्र सरकार द्वारा प्रेरकों की सेवा जारी रखने के सिलसिले में निर्देश दिए जाने का स्वागत करते हुए राज्य सरकार से समान काम का समान वेतन देते हुए सेवा नियमित किए जाने की मांग की है।

18वें दिन भी नहीं शुरू हुआ कॉपियों का मूल्यांकन

मुंगेर। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्यो का रविवार को भी बहिष्कार जारी रखा। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के महासचिव धीरेंद्र कुमार धीरनिधि के नेतृत्व में 18 वें दिन भी वित्तरहित शिक्षकों ने इंटरमीडिएट

मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार रहेगा जारी

लखीसराय। नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने कहा कि समान काम-समान वेतन जब तक लागू नहीं होगा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।

प्रारंभिक शिक्षक 17 अप्रैल से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

मधेपुरा। समान काम के बदले समान वेतन की मांगों को लेकर बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ ने 17 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। आंदोलन की रूप रेखा तय करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श ¨सहेश्वर मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षकों की बैठक प्रखंड सचिव रविन्द्र कुमार रवि के अध्यक्षता में हुई।

इंटर व मैट्रिक की कॉपी के मूल्यांकन का बहिष्कार

रोहतास। समान काम, समान वेतन समेत अन्य मांगों को ले वित्त रहित व माध्यमिक शिक्षकों का इंटर व मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन कार्य बहिष्कार रविवार को भी जारी रहा। वित्त रहित कॉलेज के शिक्षकों ने जहां इंटर कॉपी के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार को जारी रखा, वहीं माध्यमिक शिक्षकों ने मैट्रिक के कॉपी देखने से अपने को अलग रखा।

मूल्यांकन केन्द्रों पर चलाया असहयोग आंदोलन

आरा : भोजपुर । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शहर के मूल्यांकन केन्द्रों पर असहयोग आंदोलन के तहत शिक्षा सत्याग्रह चलाया। संघ के सदस्यों ने मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों को योगदान नहीं देने एवं सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य के बदले समान वेतन नहीं देने तक मूल्यांकन कार्य में असहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

मैट्रिक के आंसर पेपर को जांचने नहीं पहुंचे शिक्षक

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का मूल्यांकन एक अप्रैल से आंशिक तौर पर ही शुरू हुआ. इसके लिए प्रदेश भर में 102 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे.

B.Ed Appearing Candidate को भी मिले TET Form fillup करने की अनुमति ......

B.Ed Appearing Candidate को भी मिले TET Form fillup करने की अनुमति ......

B.Ed Appearing Candidate को भी मिले TET Form fillup करने की अनुमति ......

B.Ed Appearing Candidate को भी मिले TET Form fillup करने की अनुमति ......

प्राथमिक शिक्षा की बदहाली को लेकर दायर लोकहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश

पटना विधि संवाददाता प्राथमिक शिक्षा की बदहाली को लेकर दायर लोकहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया।

आन्दोलन की रूपरेखा तय : 17 अप्रैल से चरणबद्ध आन्दोलन करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल

आज दिनांक 02-04-2017 को पटना में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में हुई । बैठक में राज्य संघ के सभी पदाधिकारी एवं बिहार के 38 जिलों के अध्यक्ष/सचिव शामिल हुए ।

बिहार शिक्षा परियोजना की रिपोर्ट : राज्य में प्राथमिक शिक्षा का सच सामने आया

राहुल पराशर |पटना स्कूलहै। स्कूल का नाम है। बच्चों का एडमिशन भी हुआ। लेकिन, शिक्षक नहीं हैं। बिना शिक्षक वाले स्कूलों में बच्चों को किसने पढ़ाया? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।

समान काम समान वेतन पर सरकार नहीं मानी किंतु अन्य मांगो का क्या हुआ

लगता है सभी संघ आप्रशिक्षित शिक्षकों को बेवकूफ बनाने केलिए उनके मांगो की चर्चा करते हैं ।किंतु उसकी चिंता संघ के नेतृत्व को नहीं है।सभी संघों के नेता के वक्तव्य से स्पष्ट हो गया ।समान काम समान वेतन पर सरकार नहीं मानी किंतु अन्य मांगो का क्या हुआ ।

शिक्षक हित में TSS बनाने का उद्देश्य और TSS द्वारा शिक्षक हित में उठाए गए कदम

आप सभी सम्मानित शिक्षक साथियों को मेरा नमस्कार,
साथियों माफी चाहूंगा कि बहुत देर बाद आप लोगों के बीच में उपस्थित हो रहा हूं, अभी शिक्षक आंदोलन में जो उथल-पुथल चल रहा है उस में व्यस्त होने की वजह से आपके चंद सवालों को मैं समय रहते उत्तर नहीं कर पाया इसके लिए सबसे पहले तो आप सभी साथियों से क्षमा चाहता हूं |

550 पदों पर भर्ती के लिए शिक्षकों की निकली बंपर भर्तियां, आप करें आवेदन : Last date 10 अप्रैल, 2017

हिन्द न्यूज़ डेस्क | अगर आपने किसी भी फील्ड में शैक्षिक योग्यता प्राप्त की है तो आपके लिए खुश खबरी है. अब आप जल्द ही टीचर बनने वाले हैं. यहां आवेदन करने के लिए आपको महज 18 साल होना जरूरी है.

आज के प्रमुख शैक्षिक समाचार : समान कार्य , समान वेतन , प्रशिक्षण , मूल्यांकन , शिक्षामंत्री से जुड़ी और खबरें

अप्रैल के दूसरे पखवारे से स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी , शिक्षकों के आंदोलनों में उलझा लाखों बच्चों का भविष्य

मुजफ्फरपुर: प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के लाखों बच्चों का भविष्य विभिन्न शिक्षक संगठनों के आंदोलनों में उलझ कर रह गया है. हर तरफ इस समय असमंजस का दौर है. स्थिति है कि विभाग व सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होने के कारण शिक्षकों का आक्रोश और बढ़ता जा रहा है.

समान कार्य व समान वेतन को ले एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर अभियान

कैमूर: मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार को ले कर शनिवार को आरंभ नहीं हो सका। मुख्यालय के टाउन हाई स्कूल के मुख्य गेट पर माध्यमिक शिक्षक संघ एवं वित्त रहित प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार को ले कर धरना दिया गया। शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे थे।

मैट्रिक की कॉपी जांच को ठप कर सत्याग्रह पर बैठे शिक्षक

शेखपुरा। शनिवार से घोषित मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच शेखपुरा में शुरू नहीं हो सकी। बोर्ड ने मैट्रिक की कॉपी जांच के लिए शेखपुरा के डीएम हाई स्कूल को केंद्र बनाया है। तय कार्यक्रम के तहत सोमवार पहली अप्रैल से कॉपियों की जांच होनी थी।

वित्तरहित शिक्षकों का धरना जारी : समान काम के लिए समान वेतन तथा कई अन्य मांगों को लेकर

कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन तथा कई अन्य मांगों को लेकर वित रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहे वित्त रहित शिक्षकों का धरना 17वें दिन भी जारी रहा। धरना में शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

शिक्षकों ने निकाला बाइक जुलूस

सहरसा। शुक्रवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में कहरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों सहित सिमरी बख्तियारपुर के विद्यालयों के बीच बाइक जुलूस निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य भी शिक्षकों ने किया बाधित , 1100 परीक्षकों को भेजा गया था नियुक्ति पत्र

भागलपुर। जिले के तीन केंद्रों पर शनिवार से शुरू हो रहे मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह ठप रही।

शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

भागलपुर। बिहार पंचायत नगर शिक्षक संघ के आह्वान पर नाथनगर इकाई ने शनिवार को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया। इससे यहां होने वाले मूल्यांकन कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।

फारबिसगंज: प्रशिक्षुओं ने ओडीएल प्रशिक्षण का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

अररिया। समान काम, समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर नियमित व ओपन इन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को डायट फारबिसगंज में प्रशिक्षण कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने सरकार विरोधी जमकर नारे लगाये।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण संघ ने की शिक्षामंत्री से वार्ता

पटना | समानकाम के लिए समान वेतन, सेवाशर्त समेत अन्य मांगों को लेकर अनशन कर रहे टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षामंत्री ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया।

इन संगठनों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार : मैट्रिक के आंसर पेपर को जांचने नहीं पहुंचे शिक्षक

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का मूल्यांकन एक अप्रैल से आंशिक तौर पर ही शुरू हुआ. इसके लिए प्रदेश भर में 102 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे.

पुरे बिहार भर में कुल 17 संघ है, सभी के नाक ऊँचे है , कोई किसी से कम नहीं है!

प्रिय आम शिक्षक साथियों,
नमस्कार/सुप्रभात,
पुरे बिहार भर में कुल 17 संघ है। सभी के नाक ऊँचे है , कोई किसी से कम नहीं है! सभी अपने अपने संघ को पूरे बिहार में एकछत्र राज की बात करते है मगर आंदोलन के वक्त उनके पास कुछ एक हज़ार - दो हजार या फिर पाँच हज़ार से ज्यादा की संख्या नहीं रहती है क्यों???

कोई भी ऐसी बात न फैलाएं जिससे शिक्षक एकता में दरार पैदा हो और वे एक मंच पर न आ पाएं

आप अभी शिक्षक साथियों से मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि कोई भी ऐसी बात न फैलाएं जिससे शिक्षक एकता में दरार पैदा हो और वे एक मंच पर न आ पाएं।

शिक्षामंत्री अशोक चौधरी के साथ Tsunss की वार्ता पांच प्रमुख नियोजित शिक्षक संगठनों की

 *शिक्षामंत्री अशोक चौधरी के साथ Tsunss की वार्ता*
👉🏽 *समान काम समान वेतन समान सेवाशर्त, 01जुलाई के प्रभाव से तमाम प्रशिक्षित अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे, एकमुश्त प्रशिक्षण के मसले पर Tsunss अडिग*

समान काम समान वेतन रटते है........ परंतु समान काम करने को कोई तैयार नही....!!!!!

शिक्षक समाज विचार कर रहा है.!!
समान काम समान वेतन

समान काम समान वेतन पाने के तरीके : TSUNSS

विगत माह के 27 से 31मार्च के शिक्षक आंदोलन का सभी ने अपनी तरह से मूल्यांकन किया तथा सभी संघ प्रमुखों के बारे में अलग अलग राय दी,कुछ ने संघ प्रमुखों को दलाल कहा,कुछ लोगों ने राजनीति चमकाने का आरोप लगाया।

संघर्ष सड़क ,सदन और न्ययालय तीनो मोर्चे पर मुस्तैदी से जारी है और रहेगा : राजू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष Tsunss राज्य कमिटी की ओर से...

विगत 27 मार्च से tsunss गोपगुट द्वारा आहुत बिहार विधानसभा के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में सूबे भर से पहुंचे संघर्ष पसंद शिक्षक साथी व् अनशन में पूरी मुस्तैदी से डटे रहे अनशनकारी क्रन्तिकारी शिक्षक साथियों,/शिक्षिका बहनों को Tsunss राज्य इकाई की ओर से आपके संघर्षों को क्रांतिकारी सलाम करते हैं।

4 लाख शिक्षको से अपील

4 लाख शिक्षको से अपील

Popular Posts