--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नियोजित शिक्षकों की राज्यव्यापी हड़ताल 19 से

भोजपुर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षक आगामी 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसको लेकर संघ के नेताओं द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोरख नाथ ¨सह उर्फ अरुण कुमार ¨सह ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को नियोजित शिक्षकों द्वारा जिला मुख्यालयों में शिक्षक सत्याग्रह के तहत धरना दिया जाएगा। 18 अप्रैल को पूरे राज्य में कैंडिल मार्च आयोजित किया जाएगा। वहीं 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी। श्री ¨सह के अनुसार हड़ताल को लेकर नियोजित शिक्षकों के अन्य संगठनों से भी वार्ता चल रही है। दूसरे संगठन भी हड़ताल के लिए लगभग सहमत हैं। इधर प्रस्तावित हड़ताल को लेकर 14 अप्रैल को नियोजित शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक पीरो बालक मध्य विद्यालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में हड़ताल से संबंधित आवश्यक रणनीति तय की जाएगी। संघ के सचिव महिपाल ¨सह के अनुसार प्रस्तावित हड़ताल में शत प्रतिशत शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए एक निर्धारित प्रपत्र में शिक्षकों से सहमति ली जा रही है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर इस बार संघ आरपार की लडा़ई के लिए कमर कस चुका है और अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। संघ के स्थानीय नेता शंकर कुमार ¨सह, चन्द्र भानु पांडेय, अखिलेश कुशवाहा, राजदेव ¨सह, रणजय कुमार, विमल कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार ¨सह आदि ने कहा कि नियोजित शिक्षक सरकार की हठधर्मिता के आगे झुकने वाले नहीं हैं। हम अपने संवैधानिक अधिकार के तहत समान काम के लिए समान वेतन ले कर रहेंगे। शिक्षक नेताओं ने कहा कि हड़ताल की वजह से छात्र-छात्राओं को होने वाले नुकसान की सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();