सारण । नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को चार माह से शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना का घेराव किया।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
छोटे मामलों में नहीं लगानी पड़े दौड़
मुजफ्फरपुर : कई ऐसे छोटे मामले होते हैं जिसे आसानी से निपटाया जा सकता है। मगर, उसमें अनावश्यक देरी हो जाती है। इसे देखते हुए इन मामलों को शीध्र निपटाएं। शुक्रवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आयुक्त अतुल प्रसाद ने जनता दरबार लगाया। इसमें शिक्षा अधिकारियों को भी शामिल किया गया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मुजफ्फरपुर शाखा की ओर से लंबित समस्या को उठाया गया।
माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को मिलेगा नियोजन पत्र
सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी नियोजन इकाई को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, कंप्यूटर शिक्षक व संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों को सितम्बर माह में नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्रांक 1689 दिनांक 3 सितम्बर 2015 में सभी नियोजन इकाई को निर्देश देते हुए कहा है कि चतुर्थ चरण में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए मार्च, मई व जुलाई में तिथि निर्धारित की गई थी। अगस्त माह में चौथे समव्यवहार की तिथि निर्धारित की गई।
उर्दू / बंगला रिक्त पदों के लिए सात को होगा मेधा सूची सार्वजनिक
अररिया। उर्दू / बंगला शिक्षक बहाली प्रक्रिया में चल रहे लंबे विवाद के बाद नियोजन का रास्ता साफ हो गया है। सात सितंबर को सभी नियोजन इकाई में पूर्व में लिए गए आवेदन के आधार पर मेधा सूची का सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही नौ सिंतबर को चयनित अभ्यार्थियों को नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजजुर्रहमान ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश पर सभी नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है
उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर रहीं बुनियादी सुविधाएं
किशनगंज। परिवहन, सेहत, भोजन, शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वच्छता व शुद्ध जल जैसी बुनियादी सुविधाएं सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत गाछपाड़ा के आधी से अधिक आबादी को नसीब नहीं है। जिला मुख्यालय से सटा इस पंचायत में बिजली तीन महीने पहले पहुंची है। अधिकांश स्कूलों, मदरसों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुशल शिक्षकों का अभाव है। इतना ही नहीं शिक्षक स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचते, जिसके चलते संपन्न परिवारों का मोह सरकारी स्कूलों से भंग होता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार घर -घर में शौचालय, गांव तक सड़क, हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल व प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती।
तृतीय चरण नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय
सारण । एक वर्ष पूर्व तीसरे चरण में हुए शिक्षक नियोजन के सैकड़ों शिक्षकों का आजतक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष तीसरे चरण के तहत शिक्षकों का नियोजन किया गया था। लेकिन जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का मानदेय भुगतान आज तक नहीं किया गया।
संस्कृत व कंप्यूटर शिक्षक के नियोजन की मांग
खगड़िया। प्लस टू में संगीत व कंप्यूटर शिक्षक पद के अभ्यर्थी अधिकारियों का दरबाजा खटखटा रहे हैं। बुधवार को अभ्यर्थियों में संजय ठाकुर, रजनीश कुमार, गोपाल पासवान आदि ने उप विकास आयुक्त से मिलकर शिकायत की कि आसपास के जिलों में उक्त पदों पर नियोजन हो गया है।
संगीत, कम्प्यूटर व पुस्तकालयाध्यक्षों को नियोजन पत्र 7 से
संगीत, कम्प्यूटर व पुस्तकालयाध्यक्षों को नियोजन पत्र 7 से
शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर और नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों का नियोजन नहीं किए जाने के कारण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए एक और मौका दिया है। चतुर्थ चरण के तहत इन शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। मेधा सूची का जहां अनुमोदन हो गया है वहां काउंसिलिंग के बाद नगर निकायों में 7 सितम्बर और जिला परिषद में 9 सितम्बर को नियोजन पत्र दिया जायेगा।
शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर और नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों का नियोजन नहीं किए जाने के कारण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए एक और मौका दिया है। चतुर्थ चरण के तहत इन शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। मेधा सूची का जहां अनुमोदन हो गया है वहां काउंसिलिंग के बाद नगर निकायों में 7 सितम्बर और जिला परिषद में 9 सितम्बर को नियोजन पत्र दिया जायेगा।
बिहारः उर्दू-बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 9 को
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उर्दू और बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया।
विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।
विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।
एक ही दिन आवेदन, अनुमोदन, आदेश और सुपुर्द
सारण । नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण में नियम कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक ही दिन में आवेदन जमा करने के साथ ही अनुमोदन के साथ-साथ आवेदक को स्थानांतरण का आदेश भी दे दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षक नियोजन नियमावली में यह प्रावधान है कि नियोजन होने के तीन वर्ष बाद ही किसी नियोजित शिक्षक का स्थानांतरण किया जाएगा। लेकिन शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में नियम की धज्जियां उड़ाते हुए एक वर्ष चार माह में ही एक शिक्षिका का स्थानांतरण कर वैसे विद्यालय में भेजा गया है जहां शिक्षक का कोई पद रिक्त ही नहीं है।
23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य
विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र मिल
जाएगा। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उर्दू
और बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया।विभाग के
संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7
सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9
सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।
शिक्षक ने डीईओ ऑफिस में मचाया उत्पात
मुजफ्फरपुर : एक शिक्षक ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
जमकर उत्पात मचाया। ऑफिस के कर्मचारी के साथ हाथापाई की, वही महिला
कर्मचारी के साथ ही डीईओ से दुर्व्यवहार किया। बाद में डीईओ की सूचना पर
पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की। उक्त शिक्षक के नशे में
धुत होने का आरोप अधिकारी व कर्मियों ने लगाया है।
promotions_03/09/2015
प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक
डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी
सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’
शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान
सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं
दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई
प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई
बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना
सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज
बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित
10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग
डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी
सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’
शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान
सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं
दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई
प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई
बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना
सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज
बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित
10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/600.html">प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_53.html">डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_3.html">शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/10_3.html">सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_28.html">शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_2.html">सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/270.html">दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_79.html">प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_92.html">बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_85.html">मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_60.html">सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/2006.html">2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_1.html">माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post.html">बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/10.html">10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग</a>
प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक
प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक
डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
संवाद सहयोगी, जमुई : सरकार के आदेश के आलोक में जिले के सात हजार नियोजित शिक्षकों को हरहाल में दुर्गा पूजा व बकरीद पर सितंबर तक का बकाया वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी। उक्त मांग बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने स्थानीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से की है।
शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी
सुपौल। छात्र के अनुपात में पहले से ही शिक्षकों की कमी के बावजूद भी शिक्षकों का प्रतिनियोजन अन्य विद्यालयों में कर दिए जाने से आक्रोशित अभिभावक व छात्रों ने विद्यालय में तालाबंदी कर विभाग के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया। मामला सदर थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत झहुड़ा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक झहुड़ा का है। जहां कुल नामांकित छात्र 470 के विरुद्ध महज 8 शिक्षक पूर्व से पदस्थापित थे।
सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’
गलत एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट का मामला
पटना : बिहार में सीबीएसइ बोर्ड के स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफकेट लेकर पहले बीएड किया और अब स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. इसका खुलासा सीबीएसइ के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने किया है. डिपार्टमेंट द्वारा की गयी जांच में कई स्कूलों के प्रिंसिपल के नाम सामने आये हैं, जो मोटी रकम लेकर फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट बेचते थे.
शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान
पटना सिटी| राजकीयमध्य विद्यालय, महाराज घाट में सोमवार को हड़ताली नियोजित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि पूर्ण वेतनमान शिक्षकों का अधिकार है, जिसे हर हाल में मिलना चाहिए। पटना जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव एवं महासचिव मो. मुस्तफा आजाद ने हड़ताल में सहयोग के लिए अपने साथियों का आभार जताया।
सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं
नवादा। प्रखंड के टीईटी पास नियोजित शिक्षकों को सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण उन शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ततीय चरण में बहाल हुए नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। प्रखंड में लगभग एक सौ से अधिक टीईटी पास शिक्षक पदस्थापित हैं। जो मानदेय के लिए तरस रहे हैं।
दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई
वैशाली। चेहराकलां प्रखंड में एक ऐसा भी विद्यालय है, जहां दो शिक्षकों के सहारे पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। प्रखंड के रसूलपुर फतह पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पोखर में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 270 है। उक्त विद्यालय में प्रतिदिन 200 छात्र-छात्राएं नियमित कक्षा में शामिल होते हैं।
प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई
हाजीपुर I पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ खगेन्द्र कुमार ने कहा है कि प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी तभी उनकी वेतन विसंगतियां और अन्य सेवा शर्तें दुरुस्त हो सकेगी. डॉ खगेन्द्र 30 अगस्त को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की पातेपुर प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने आधा दर्जन एलपीए (अपील) पर एक साथ सुनवाई की। अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सभी मामलों पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया।
अदालत ने कहा कि छात्रों से मांगी गई आपत्तियों पर विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के पहले पूछे गए प्रश्नों एवं उसके उत्तरों की अच्छी तरह से जांच कर लें।
अदालत ने कहा कि छात्रों से मांगी गई आपत्तियों पर विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के पहले पूछे गए प्रश्नों एवं उसके उत्तरों की अच्छी तरह से जांच कर लें।
मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना
पटना में मदरसा शिक्षकों एवं टोला शिक्षकों की पुलिस द्वारा पिटाई करने के खिलाफ आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.
जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने आज जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रो० मोहन ,मंडल ने की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बर्बरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है
जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने आज जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रो० मोहन ,मंडल ने की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बर्बरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है
सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल
"गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय |
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय||
गुरु और भगवान दोनों आकर खड़े हो जाएँ तो पहले किसके चरण स्पर्श करें? पहले का समय कुछ और भी हो, पर आधुनिक शिक्षकों को देखकर यह प्रश्न यक्ष प्रश्न लग सकता है. लेकिन आज हम जिस गुरु की चर्चा करने जा रहे हैं उनको देखकर गुरु के चरण-स्पर्श करना ही श्रेष्ठतर है, क्योंकि ऐसे गुरु ही भगवान का रूप होते हैं.
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय||
गुरु और भगवान दोनों आकर खड़े हो जाएँ तो पहले किसके चरण स्पर्श करें? पहले का समय कुछ और भी हो, पर आधुनिक शिक्षकों को देखकर यह प्रश्न यक्ष प्रश्न लग सकता है. लेकिन आज हम जिस गुरु की चर्चा करने जा रहे हैं उनको देखकर गुरु के चरण-स्पर्श करना ही श्रेष्ठतर है, क्योंकि ऐसे गुरु ही भगवान का रूप होते हैं.
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
विभागीय स्तर पर वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होनी है। वर्ष 2006 से अबतक जिले में कुल 1149 माध्यमिक शिक्षकों की बहाली हुई थी। इसके बाद कुल नियोजित शिक्षकों में से 367 शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।
माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज
मोतिहारी। जिले में नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने 200 माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को निगरानी ब्यूरो को उपलब्ध करा दिया है। इसमें शिक्षकों के नियोजन से संबंधित सभी कागजात के अलावा शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र शामिल है।
बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित
वैशाली। विद्यालय से लगातार गैर हाजिर रहने के मामले में एक नियोजित शिक्षक को पंचायत नियोजन शिक्षक ईकाई ने बीडीओ की अनुशंसा पर निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने मामले की जांच की थी। जांच में चार महीने से अनुपस्थित पाये गये थे शिक्षक।
10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग
जमुई। प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रखंड प्रमुख रूवेन कुमार सिंह एवं बीडीओ प्रभात रंजन की निगरानी में अभ्यर्थियों की हुई। काउंसलिंग में कुल 39 रिक्त पदों के विपरीत 10 अभ्यर्थियों ने शिरकत की। इनमें से संस्कृत में दो, अंग्रेजी में तीन तथा एक से पाच वर्ग में एक अभ्यर्थी ने काउंसलिंग भाग लिया।
उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ , सभी अपील को खारिज
उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को
पटना हाईकोर्ट ने आधा दर्जन एलपीए (अपील) पर एक साथ सुनवाई की। अदालत ने
फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश
जारी किए। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा
न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सभी मामलों पर सुनवाई के बाद
अपना फैसला सुनाया।
नियोजन की फाइल तलब , डीइओ ने डीपीओ स्थापना से किया शो काज
सारण । सारण जिले में हुए सभी शिक्षक नियोजन की विजिलेंस के साथ ही अब जिला शिक्षा पदाधिकारी भी जांच करेंगे। डीइओ चंद्रशेखर पाठक ने 24 घंटे के अंदर वर्ष 2006 से लेकर 15 तक की सभी शिक्षक नियोजन की फाइल तलब की है। जिससे शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं डीइओ ने बिना उनकी अनुमति के लिपिक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत लिपिक नरेंद्र प्रसाद समेत तीन पर निगरानी को प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन देने को गंभीरता से लिया है।
एक गंभीर शिक्षक के मायने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बहुत बड़ी चुनौती है आज के दौर में शिक्षक होना। राष्ट्र निर्माण की सतत प्रक्रिया में यूं तो सभी संस्थाएं और उससे जुड़े लोग अपने-अपने स्तर से प्रयास करते हैं पर एक शिक्षक यदि अपनी भूमिका को लेकर गंभीर है तो उसके मायने कुछ और होते हैं।
बिहार शिक्षक संघ की एक अनऔपचारिक बैठक आयोजित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
आज 30 अगस्त को हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के परिसर में बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षक संघ कि एक बैठक आयोजित कि गइ । इस बैठक में पिछली 11 अगस्त को संघ की मांगो को लेकर हाई कोर्ट में दायर किये गये मुकदमें पर हाइकोर्ट की खंडपीट द्वारा दिये गये फैसले पर खुशी जाहिर की गई । गौरतलब हैं कि पिछली 11 अगस्त को पटना हाइकोर्ट ने अपने फैसले में कहा हैं कि सुपरवाइजर की तरह शिक्षा के अनुदेश को भी मानदेय तय हो । यह कार्य 6 माह के अदंर किया जाये ।
लहलादपुर में निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। शिक्षा विभाग के तमाम निर्देश के बावजूद शिक्षक अपने कर्तव्यो के प्रति जवाबदेह नहीं हो रहे हैं। लहलादपुर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति काफी चिंताजनक है। अधिकांश शिक्षक अपने विद्यालय में 11 बजे के बाद पहुंचते हैं। वहीं दो बजे से पहले विद्यालय से गायब हो जाते हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार को संकुल के समन्वयक सरवर अली विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे।
मदरसा शिक्षकों पर जमकर बरसी लाठियां, एसएसपी और डीएम हटे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बकाया वेतन देने की मांग करने पर बिहार के मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं। पटना के गर्दनीबाग इलाके में पुलिसिया लाठीचार्ज में करीब 40 शिक्षक घायल हो गए। इनमें कई शिक्षकों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने पटना लाठीचार्ज की घटना के बाद पटना के डीएम और एसएसपी को हटा दिया है। दूसरी तरफ कई नेताओं और संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।
पूर्ण वेतनमान मिलने तक सरकार को धन्यवाद नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वैशाली। नियोजित शिक्षकों को सरकार ने जो वेतनमान दिया है वे लोग उसका स्वागत करते हैं। किन्तु जब तक हमें पूर्णरूप से वेतनमान नहीं मिल जाता हम सरकार को धन्यवाद नहीं दे सकते। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर वज्रवासी ने पातेपुर हाईसकूल परिसर में संघ एवं घटक संघ के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
फर्जी अनुपस्थिति विवरणी पर मानदेय भुगतान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सुपौल। प्रशासनिक व्यवस्था एवं सेवा नियमावली को धता बताते हुए एक नियोजित शिक्षिका को बीते 17 माह से फर्जी अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर प्रतिमाह मानदेय का भुगतान खाता में होता रहा है। अंतिम भुगतान जून 2015 तक हुए जिसका आधार प्रतिनियुक्ति विद्यालय के प्रधानाध्यापक की विवरणी को बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि बीआरसी के साठगाठ से प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में ऐसे दर्जनों शिक्षक हैं जिनका कर्तव्य निर्वहन कागजों पर हो रहा है, जिनका मानदेय भुगतान उनके खाते में हस्तातरित कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।
फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल नियोजित शिक्षक मामला, करीब 350 शिक्षक बनाये गये अभियुक्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना: राज्य में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल हुए नियोजित शिक्षकों की जांच निगरानी ब्यूरो कर रहा है. इसमें उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) स्तर पर बहाल करीब 31 हजार शिक्षकों की जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है. अब तक इस मामले में विभिन्न जिलों में तीन दर्जन से ज्यादा एफआइआर दर्ज हो चुकी है. इनमें करीब 350 फर्जी शिक्षकों को अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि अभी कुछ अहम बिन्दुओं पर गहनता से जांच चल रही है.
फर्जी शिक्षकों की संख्या पहुंची 94 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सहरसा। जिले में अब तक 94 फर्जी नियोजित शिक्षकों ने स्वत: नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है। इतनी संख्या में शिक्षकों द्वारा त्याग पत्र देने से यह साफ हो गया कि नियोजित शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार बनाकर लोगों ने नौकरी हासिल की है। त्याग पत्र देनेवालों में 89 प्राइमरी व मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक ही शामिल हैं। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की निगरानी विभाग ने जांच तो शुरू की है। लेकिन अभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अब तक शुरू नहीं हो पायी है।
FARZIwada news updates - चलो कुछ तो काम कर रही है निगरानी पर बहुत हौल्ले हौल्ले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
FARZIwada news updates - चलो कुछ तो काम कर रही है निगरानी पर बहुत हौल्ले हौल्ले
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)