कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन तथा कई अन्य मांगों को लेकर वित रहित
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहे वित्त रहित शिक्षकों का धरना
17वें दिन भी जारी रहा। धरना में शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन
जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
साथ ही शिक्षकों ने माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में भी सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष प्रो. रेवती नंदन विश्वास तथा जिला संयोजक प्रो. तरकेश्वर प्रसाद ने बताया कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण ¨सह के बुलावे पर महासंघ की राज्य स्तरीय टीम भी वहां गई लेकिन इस समस्या का भी कोई ठोस निदान नहीं निकल पाया। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
साथ ही शिक्षकों ने माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में भी सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष प्रो. रेवती नंदन विश्वास तथा जिला संयोजक प्रो. तरकेश्वर प्रसाद ने बताया कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण ¨सह के बुलावे पर महासंघ की राज्य स्तरीय टीम भी वहां गई लेकिन इस समस्या का भी कोई ठोस निदान नहीं निकल पाया। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।