*शिक्षामंत्री अशोक चौधरी के साथ Tsunss की वार्ता*
👉🏽 *समान काम समान वेतन समान सेवाशर्त, 01जुलाई के प्रभाव से तमाम प्रशिक्षित अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे, एकमुश्त प्रशिक्षण के मसले पर Tsunss अडिग*
👉🏽 *शिक्षामंत्री के साथ अगली संभावित वार्ता 07 अप्रैल को*
👉🏽 *27 मार्च से जारी Tsunss की अनिश्चितकालीन अनशन स्थगित*
👉🏽 *मूल्यांकन कार्य समेत शैक्षणिक बहिष्कार करते हुए होगा शिक्षक आंदोलन तेज*
👉🏽 *तमाम शिक्षक संगठनों की एकजूटता के साथ संयुक्त महाआंदोलन की तैयारी होगी तेज*
👉🏽 *23 मार्च से 01 अप्रैल तक बिहार के व्यापक शिक्षक संघर्षों ने समान काम समान वेतन के सवाल को बिहार की राजनीति में स्थापित करने में सफल*
👉🏽 *चुनौती है समान काम समान वेतन के सवाल पर सरकार को चौतरफा घेर लेने का*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पटना/01अप्रैल2017/ समान काम के लिए समान वेतन, समान सेवाशर्त,01जुलाई 2015 के प्रभाव से तमाम अप्रशिक्षित प्रशिक्षितों को ग्रेड पे का लाभ, एकमुश्त प्रशिक्षण, रिक्त पदों पर बहाली आदि तमाम मांगों पर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने वार्ता में बुलाया ! संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियरंजन सिंह के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखा !शिक्षामंत्री ने समान काम समान वेतन के मसले पर किसी टिप्पणी से इंकार करते हुए कहा कि यह मामला न्यायाधीन है और सरकार माननीय न्यायालय के फैसले का सम्मान करेगी ! संगठन ने कहा कि सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को आधार बनाकर शिक्षकों को समान काम समान वेतन क्यों नही दे सकती है ! सरकार शिक्षकों के प्रति संवेदनहीनता दिखाकर अपनी शिक्षाविरोधी चरित्र का ही इजहार कर रही है ! बिहार के शिक्षक इस सवाल पर चुप नही बैठनेवाले हैं ! शिक्षक 01-12 तक के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं ! अगर सरकार का यही रूख रहा तो Tsunss सदभावनापूर्वक अपने साथी शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी तालाबंदी की दिशा में बढने को मजबूर होगी !
शिक्षामंत्री ने आगामी 07 अप्रैल को पुन: वार्ता हेतु Tsunss को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस मसले पर सरकार संघर्षरत शिक्षक संगठनों से वार्ता करेगी !
शिक्षामंत्री से वार्ता की उपरोक्त स्थिति और अनशनकारियों के बिगडते स्वास्थय को देखते हुए संगठन की प्रदेश कार्यसमिति ने अनशनस्थल पर फौरी तौर पर बैठक आयोजित की ! उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने हालात के मद्देनजर अनिश्चितकालीन अनशन को स्थगित करने का फैसला लेते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को थकाउ आंदोलन में धकेलने की रणनीति पर काम कर रही है ! शिक्षक आंदोलन पर बर्बर दमन व अनशनकारियों की चरम अनदेखी के जरिये सरकार के नापाक मंसूबों का ही खुलासा हो रहा है ! Tsunss उपरोक्त स्थितियों में व्यापक शिक्षक संगठनों की एकजूटता के बल पर शिक्षकों के महाआंदोलन की दिशा में बढने की रणनीति अख्तियार कर रही है ! यह स्पष्ट है कि तालाबंदी जैसे कार्यक्रम किसी एक संगठन के बूते सफल नही हो सकते लिहाजा हमें मौजूदा दौर में व्यापक शिक्षक संगठनों के साथ संश्रय कायम करना ही होगा तभी हम समान काम समान वेतन के मसले पर निर्णायक संघर्षों की दिशा में बढ सकते हैं !
Tsunss , शिक्षक संघर्षों व सांगठनिक एकजूटता को प्रभावित करनेवाले किसी भी तरह के निगेटिव विचारों का निषेध करती है !
पांच प्रमुख नियोजित शिक्षक
संगठनों की समेकित बैठक से लिये गये मूल्यांकन बहिष्कार के फैसले को मजबूती से लागु करते हुए शिक्षक संगठनों के व्यापक एकजूटता की दिशा को और मजबूत बनाने की अपील करती है !
अनशन पर बैठे अनशनकारी साथियों का अनशन समाप्त करवाते हुए प्रदेश के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि समान काम समान वेतन के सवाल पर Tsunss ने 27 मार्च के विधानसभा मार्च और अनिश्चितकालीन अनशन के जरिये बिहार के व्यापक शिक्षकों को आंदोलित करने के जरिये एक बडी लडाई की नींव रखी है ! और जाहिराना तौर पर यह शुरुआत एक धैर्यशील फैसलाकून शिक्षक आंदोलन को निर्णायक जीत के अंजाम तक पहूंचाने में महती भूमिका अदा करेगी !
संगठन ने आंदोलन के दौरान दमन के शिकार शिक्षक साथियों की क्रांतिकारिता को सलाम पेश करते हुए कहा कि साथियों की कुर्बानी आनेवाले दिनों में जरूर रंग लायेगी !
संगठन ने जिला इकाइयों के जरिये दमन के शिकार शिक्षक साथियों को विधिवत सामारोह आयोजित करते हुए उन्हे सम्मानित करने की घोषणा की है !
प्रदेश कार्यसमिति की जल्द ही बैठक आयोजित कर आगामी पहलकदमियों की रणनीति तैयार होगी !
तमाम अनशनकारीयों समेत
बहन सरला को सलाम , जिन्होने संघर्ष का गौरवशाली उदाहरण पेश किया है जिससे उर्जा ग्रहण करते हुए Tsunss आगे बढती रहेगी!
पांच प्रमुख नियोजित शिक्षक
संगठनों की

👉🏽 *समान काम समान वेतन समान सेवाशर्त, 01जुलाई के प्रभाव से तमाम प्रशिक्षित अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे, एकमुश्त प्रशिक्षण के मसले पर Tsunss अडिग*
👉🏽 *शिक्षामंत्री के साथ अगली संभावित वार्ता 07 अप्रैल को*
👉🏽 *27 मार्च से जारी Tsunss की अनिश्चितकालीन अनशन स्थगित*
👉🏽 *मूल्यांकन कार्य समेत शैक्षणिक बहिष्कार करते हुए होगा शिक्षक आंदोलन तेज*
👉🏽 *तमाम शिक्षक संगठनों की एकजूटता के साथ संयुक्त महाआंदोलन की तैयारी होगी तेज*
👉🏽 *23 मार्च से 01 अप्रैल तक बिहार के व्यापक शिक्षक संघर्षों ने समान काम समान वेतन के सवाल को बिहार की राजनीति में स्थापित करने में सफल*
👉🏽 *चुनौती है समान काम समान वेतन के सवाल पर सरकार को चौतरफा घेर लेने का*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पटना/01अप्रैल2017/ समान काम के लिए समान वेतन, समान सेवाशर्त,01जुलाई 2015 के प्रभाव से तमाम अप्रशिक्षित प्रशिक्षितों को ग्रेड पे का लाभ, एकमुश्त प्रशिक्षण, रिक्त पदों पर बहाली आदि तमाम मांगों पर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने वार्ता में बुलाया ! संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियरंजन सिंह के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखा !शिक्षामंत्री ने समान काम समान वेतन के मसले पर किसी टिप्पणी से इंकार करते हुए कहा कि यह मामला न्यायाधीन है और सरकार माननीय न्यायालय के फैसले का सम्मान करेगी ! संगठन ने कहा कि सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को आधार बनाकर शिक्षकों को समान काम समान वेतन क्यों नही दे सकती है ! सरकार शिक्षकों के प्रति संवेदनहीनता दिखाकर अपनी शिक्षाविरोधी चरित्र का ही इजहार कर रही है ! बिहार के शिक्षक इस सवाल पर चुप नही बैठनेवाले हैं ! शिक्षक 01-12 तक के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं ! अगर सरकार का यही रूख रहा तो Tsunss सदभावनापूर्वक अपने साथी शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी तालाबंदी की दिशा में बढने को मजबूर होगी !
शिक्षामंत्री ने आगामी 07 अप्रैल को पुन: वार्ता हेतु Tsunss को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस मसले पर सरकार संघर्षरत शिक्षक संगठनों से वार्ता करेगी !
शिक्षामंत्री से वार्ता की उपरोक्त स्थिति और अनशनकारियों के बिगडते स्वास्थय को देखते हुए संगठन की प्रदेश कार्यसमिति ने अनशनस्थल पर फौरी तौर पर बैठक आयोजित की ! उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने हालात के मद्देनजर अनिश्चितकालीन अनशन को स्थगित करने का फैसला लेते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को थकाउ आंदोलन में धकेलने की रणनीति पर काम कर रही है ! शिक्षक आंदोलन पर बर्बर दमन व अनशनकारियों की चरम अनदेखी के जरिये सरकार के नापाक मंसूबों का ही खुलासा हो रहा है ! Tsunss उपरोक्त स्थितियों में व्यापक शिक्षक संगठनों की एकजूटता के बल पर शिक्षकों के महाआंदोलन की दिशा में बढने की रणनीति अख्तियार कर रही है ! यह स्पष्ट है कि तालाबंदी जैसे कार्यक्रम किसी एक संगठन के बूते सफल नही हो सकते लिहाजा हमें मौजूदा दौर में व्यापक शिक्षक संगठनों के साथ संश्रय कायम करना ही होगा तभी हम समान काम समान वेतन के मसले पर निर्णायक संघर्षों की दिशा में बढ सकते हैं !
Tsunss , शिक्षक संघर्षों व सांगठनिक एकजूटता को प्रभावित करनेवाले किसी भी तरह के निगेटिव विचारों का निषेध करती है !
पांच प्रमुख नियोजित शिक्षक
संगठनों की समेकित बैठक से लिये गये मूल्यांकन बहिष्कार के फैसले को मजबूती से लागु करते हुए शिक्षक संगठनों के व्यापक एकजूटता की दिशा को और मजबूत बनाने की अपील करती है !
अनशन पर बैठे अनशनकारी साथियों का अनशन समाप्त करवाते हुए प्रदेश के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि समान काम समान वेतन के सवाल पर Tsunss ने 27 मार्च के विधानसभा मार्च और अनिश्चितकालीन अनशन के जरिये बिहार के व्यापक शिक्षकों को आंदोलित करने के जरिये एक बडी लडाई की नींव रखी है ! और जाहिराना तौर पर यह शुरुआत एक धैर्यशील फैसलाकून शिक्षक आंदोलन को निर्णायक जीत के अंजाम तक पहूंचाने में महती भूमिका अदा करेगी !
संगठन ने आंदोलन के दौरान दमन के शिकार शिक्षक साथियों की क्रांतिकारिता को सलाम पेश करते हुए कहा कि साथियों की कुर्बानी आनेवाले दिनों में जरूर रंग लायेगी !
संगठन ने जिला इकाइयों के जरिये दमन के शिकार शिक्षक साथियों को विधिवत सामारोह आयोजित करते हुए उन्हे सम्मानित करने की घोषणा की है !
प्रदेश कार्यसमिति की जल्द ही बैठक आयोजित कर आगामी पहलकदमियों की रणनीति तैयार होगी !
तमाम अनशनकारीयों समेत
बहन सरला को सलाम , जिन्होने संघर्ष का गौरवशाली उदाहरण पेश किया है जिससे उर्जा ग्रहण करते हुए Tsunss आगे बढती रहेगी!
पांच प्रमुख नियोजित शिक्षक
संगठनों की
