सुपौल। समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षा
संयुक्त मोर्चा एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का संयुक्त आंदोलन बुधवार को
भी जारी रहा। संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के
मूल्यांकन का कार्य 22 वें दिन भी बाधित रखा।
बीएसएस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केन्द्र पर बहिष्कार पर बैठे शिक्षकों ने प्रधान सचिव शिक्षा विभाग एवं बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र पर विरोध जताते कहा कि हमारा आंदोलन स्वत: स्फूर्त है और यह जारी रहेगा। शिक्षकों ने कहा कि हम सरकार के फरमान से डरने वाले नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा अनुदान रोकने का दिया गया तुगलकी फरमान वित्तरहित शिक्षकों के लिए बेअसर है। हम अनुदान नहीं समान काम के बदले समान वेतन की मांग पर अड़े हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के दानिश वकार ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट होकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं। सरकार डराने-धमकाने की कोशिश बंद करें और सम्मानजनक वार्ता करे। मौके पर प्रो. विमलाबंर झा, प्रो. निखिलेश कुमार ¨सह, पुरूप राज कमल, प्रभु कुमार, कमल किशोर यादव, मो. समीउल्लह अशर्फी, गणेश कुमार, मो. तबारक हुसैन, संजीव कुमार, पवन कुमार, मो. रकीब आलम, लोकेश कुमार, कुमार गौरव, प्रो. सुरेन्द्र पासवान, संजीव कुमार झा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
बीएसएस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केन्द्र पर बहिष्कार पर बैठे शिक्षकों ने प्रधान सचिव शिक्षा विभाग एवं बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र पर विरोध जताते कहा कि हमारा आंदोलन स्वत: स्फूर्त है और यह जारी रहेगा। शिक्षकों ने कहा कि हम सरकार के फरमान से डरने वाले नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा अनुदान रोकने का दिया गया तुगलकी फरमान वित्तरहित शिक्षकों के लिए बेअसर है। हम अनुदान नहीं समान काम के बदले समान वेतन की मांग पर अड़े हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के दानिश वकार ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट होकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं। सरकार डराने-धमकाने की कोशिश बंद करें और सम्मानजनक वार्ता करे। मौके पर प्रो. विमलाबंर झा, प्रो. निखिलेश कुमार ¨सह, पुरूप राज कमल, प्रभु कुमार, कमल किशोर यादव, मो. समीउल्लह अशर्फी, गणेश कुमार, मो. तबारक हुसैन, संजीव कुमार, पवन कुमार, मो. रकीब आलम, लोकेश कुमार, कुमार गौरव, प्रो. सुरेन्द्र पासवान, संजीव कुमार झा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।