नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए ये साल अच्छा साबित हो सकता है. साल 2019 में कई सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां होगी. 2018 में रेलवे (Railway, RRB), एसएससी (SSC) और बैंक के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में बंपर वैकेंसी निकाली गई थी.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किया रेलवे में बंपर भर्ती का ऐलान, 4 लाख पदों पर होगी भर्ती
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने देश के युवाओं को बड़ी खुसखबरी देते हुए भारतीय रेलवे में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. गौरतलब है कि, पिछले दिनों आरटीआई ने रेलवे में 3 लाख पदों के खाली होने की सूचना दी थी. रेलमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम 4 लाख लोगों को रोजगार देने जा है.
शिक्षक भर्ती के नाम पर ठगी ने बनाया कई युवाओं को अपना शिकार, ठगे 29 लाख
शिक्षक भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से लाखों ठगने का मामला सामने आया है। एक ठग ने खुद को बीएसएसडी कालेज का प्रोफेसर बताकर कई लोगों से रुपये ठगे और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिये। उसने शिक्षा सेवा चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट बनायी और उसमें सीएम का फोटो व सरकारी लोगो भी लगा दिया। अब तक 29 लाख की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।
KVS PGT TGT result 2018: केवीएस पीजीटी रिजल्ट घोषित, चेक करें kvsangathan.nic.in
KVS PGT TGT result: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने दिसंबर में आयोजित पीजीटी और टीजीटी की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है।
बीएड पास करें अप्लाई, शिक्षक पद पर निकली भर्तियां
पश्चिम मेदिनीपुर जिला पश्चिम बंगाल द्वारा सहायक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य एंव अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मॉगे जा रहे हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 04 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
युवा हल्लाबोल: देश के कोने-कोने से बेरोजगार युवक-युवतियां सरकार को देंगे सलाह
नौकरी तो मिली नहीं, लेकिन अब देश के कोने-कोने से बेरोजगार युवक-युवतियां सरकार को यह सलाह देने आ रहे हैं कि मात्र नौ महीने में कोई परीक्षा कैसे संचालित की जाती है।
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)