आज दिनांक 07/04/2017 को सभी नियोजित शिक्षक संगठनों की बैठक होना था ,हुआ भी है।
सभी संघों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे लेकिन जो लोग शिक्षक एकता की बात क्या करते थे वहीं लोगों ने शिक्षको के साथ धोखा किया और केवल अपनी नेता गीरी के लिए बैठक में शामिल नहीं हुए ।इन लोगों की नेता गीरी को देखा जाए ,यह लोग शिक्षक संगठन नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी चलाते हैं। ,इन लोगों का हाथी का दाॅत है खाने का और दिखाने का और।
जहाँ पुरे बिहार के नियोजित शिक्षक बड़ी हसरत भरी निगाहों से पटना की तरफ देख रहे थे ,और हम सभो को पुरा विश्वास था कि आज हमारे सभी शिक्षक संगठन मिलकर ,एक बड़े आन्दोलन का ऐलान करेंगे और सरकार से आर पार की लड़ाई होगी ,लेकिन क्या कहा जाए ,दिल के अर्मा आॅसुओ में बह ग्ए।
ऐसे शिक्षक नेताओं को भगवान माफ नहीं करेंगे, जो शिक्षक हित से ज्यादा अपनी नेता गीरी में लगे हैं ।
जानकारी के अनुसार बैठक में सभी शिक्षक संगठन के लोग निर्धारित समय पर पहुँच ग्ए ,लेकिन बिहार के सब से बड़े नेता श्री बंशीधर ब्रजवासी पटना में रहने के बावजूद नहीं पहुँच सके और अपना मोबाइल बन्द कर लिया, और नियोजित शिक्षको के नेताओं के नेता, यानी महा नेता श्रीमान प्रदीप कुमार पप्पू जी भी नहीं पहुँचे।
ऐसी हालत में सभी संघो ने निर्णय लिया की माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन सत्यागरह एवं मुलयांकन बहिष्कार ही जारी रख्खा जाए ,एवं अपने बड़े भाइयों का मुल्यांकन स्थल पर जा कर पुरा साथ दिया जाए,एवं सभी संघ द्वारा सोमवार को सरकार को एक ज्ञापन सोपा जाएगा, और सरकार के रूख को देखते हुए अगली रन्निति पर विचार किया जाएगा।धन्यवाद
मोहम्मद शरफुद्दीन
जिला सचिव
नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा, शिवहर
सभी संघों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे लेकिन जो लोग शिक्षक एकता की बात क्या करते थे वहीं लोगों ने शिक्षको के साथ धोखा किया और केवल अपनी नेता गीरी के लिए बैठक में शामिल नहीं हुए ।इन लोगों की नेता गीरी को देखा जाए ,यह लोग शिक्षक संगठन नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी चलाते हैं। ,इन लोगों का हाथी का दाॅत है खाने का और दिखाने का और।
जहाँ पुरे बिहार के नियोजित शिक्षक बड़ी हसरत भरी निगाहों से पटना की तरफ देख रहे थे ,और हम सभो को पुरा विश्वास था कि आज हमारे सभी शिक्षक संगठन मिलकर ,एक बड़े आन्दोलन का ऐलान करेंगे और सरकार से आर पार की लड़ाई होगी ,लेकिन क्या कहा जाए ,दिल के अर्मा आॅसुओ में बह ग्ए।
ऐसे शिक्षक नेताओं को भगवान माफ नहीं करेंगे, जो शिक्षक हित से ज्यादा अपनी नेता गीरी में लगे हैं ।
जानकारी के अनुसार बैठक में सभी शिक्षक संगठन के लोग निर्धारित समय पर पहुँच ग्ए ,लेकिन बिहार के सब से बड़े नेता श्री बंशीधर ब्रजवासी पटना में रहने के बावजूद नहीं पहुँच सके और अपना मोबाइल बन्द कर लिया, और नियोजित शिक्षको के नेताओं के नेता, यानी महा नेता श्रीमान प्रदीप कुमार पप्पू जी भी नहीं पहुँचे।
ऐसी हालत में सभी संघो ने निर्णय लिया की माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन सत्यागरह एवं मुलयांकन बहिष्कार ही जारी रख्खा जाए ,एवं अपने बड़े भाइयों का मुल्यांकन स्थल पर जा कर पुरा साथ दिया जाए,एवं सभी संघ द्वारा सोमवार को सरकार को एक ज्ञापन सोपा जाएगा, और सरकार के रूख को देखते हुए अगली रन्निति पर विचार किया जाएगा।धन्यवाद
मोहम्मद शरफुद्दीन
जिला सचिव
नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा, शिवहर