--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे शिक्षक

मधेपुरा। समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आगामी 17 अप्रैल से विद्यालयों में शिक्षण कार्य को बंद कर तालाबंदी करने का आह्वान किया हैं। इसको लेकर गम्हरिया के प्रस्तावित उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता प्रखंड, पंचायत शिक्षकों की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सूबे में नियोजित प्रारंभिक, माध्यमिक समेत पुस्तकालय अध्यक्ष हैं। सरकार उनके साथ सतौला व्यवहार कर रही हैं। समान काम के समान वेतन सरकार को देना होगा। मांग नहीं मानने पर संघ ने यह निर्णय लिया है कि अगामी 17 अप्रैल से शिक्षक सभी विद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य को ठप कर विद्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। 18 अप्रैल को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सिहेंश्वर प्रखंड अध्यक्ष अजय आंनद, शिवेन्द्र कुमार, त्रिवेणी यादव, शिवसेवक कुमार, ललित कुमार, मोहन साह, शिवकांत पंडित, ममता देवी, जयप्रकाश यादव, फुलेन्द्र कुमार, विजय कुमार, संजीव कांत, नंदन कुमार, विन्देश्वर मंडल, देवशंकर झा, नरेश प्रसाद यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();